अगर आप लगातार एक ही तरह का काम कर रहे हैं तो चेत जाइए। क्योंकि हाल ही में हुए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि लगातार एख ही तरह का काम करते रहने से रयूमेटॉयड आर्थराइटिस (आरए रोग) का खतरा बढ़ जाता है। यह शोध स्वीडन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने की है। शोध के अनुसार, अगर आप काफी लंबे समय तक एक ही प्रकार का शारीरिक श्रम जैसे चीजों को उठाना, एक ही तरह से बैठना, आदि करते हैं तो रयूमेटॉयड आर्थराइटिस (आरए) रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।
क्या है आरए रोग
रयूमेटॉयड आर्थराइटिस (आरए) एक तरह का गठिया रोग है। आरए रोग में व्यक्ति के जोड़ों में दर्द, अकड़न या सूजन आ जाती है। एक तरह का काम करने सो होने वाले आरए रोग पर कई तरह के शोध आ चुके हैं लेकिन ये अब तक के किए हुए शोधों में से अपनी तरह का पहला शोध है जो कि शारीरिक श्रम और आरए के बीच संबंध को दिखाता है।
शारीरिक श्रम से आरए रोग होने का खतरा के बारे में किए गए शोध में आरए से पीडि़त 3,680 रोगियों पर अध्ययन किया गया है। स्वीडन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट से पिंग्लिंग जेंग ने कहा अध्ययन में हमने पाया कि कि एक ही प्रकार के शारीरिक श्रम से आरए के विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है।
Read more Health news in Hindi.