आपको खूब भाएंगे ये 5 कमाल के ब्यूटी एप्स

आप अपने मोबाइल में कुछ ऐसे टॉप फैशन एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकती हैं जिनकी मदद से आप जब चाहें और जहां चाहें, ब्यूटी और फैशन के बारे में अपडेट ले सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपको खूब भाएंगे ये 5 कमाल के ब्यूटी एप्स

कामकाज में व्यस्त महिलाओं के लिए टेक्नो एक्सपर्ट्स ने उनकी सुंदरता बढ़ाने का नये तरीके ढूंढ निकाले हैं। माबाइल आज-कल लोगों की आत्मा बन गया है, दिन में सबसे ज्यादा निजि समय हम मोबाइल को ही देते हैं। और हो भी क्यों ना, मोबाइल के साथ यदि में इंटरनेट हो तो ये अलादीन के चिराग का काम करता है..... जो भी जानना है बस सर्फ करो और जान लो। वहीं आईटी सर्विसप्रोवाइडर्स द्वारा रोज नए एप्लीकेशन भी लोंच किये जा रहे हैं। तो इस टैक्नो वर्ड में महिलाएं भला पीछे क्यों रहें। इसीलिए महिलाओं के लिए भी कई लाभदायक ब्यूटी एप्स बाजार में मौजूद हैं। चलिए आज ऐसे ही कुछ ब्यूटी एप्स के बारे में हम आपको जानकारी देते हैं।    

 

 

 

गर्ल्‍स अगर आप कालेज के बोरिंग लेक्‍चर सुन सुन-सुन कर पक रही हैं। तो आज अपने स्‍मार्टफोन से थोड़ी मस्‍ती कर लीजिए और मस्ती-मस्ती में ऐसे टॉप 5 फैशन एप्‍लीकेशन के बारे में जानिये जिन्‍हें आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकती हैं और अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। इन एप्‍लीकेशनों की सहायता से आप कहीं भी मुफ्त ब्‍यूटी टिप्‍स और लेटेस्ट फैशन स्‍टाइल के बारे में जान सकती हैं। तो अगर आपको अचानक किसी पार्टी में जाना है या फिर मैकअप के बारे में जानना हैं तो बस फोन में सेव इन एप्‍लीकेशनों को खंगालिये और जो भी जानकारी लेनी है झट से ले लीजिए।

 

 

 

Beauty Apps

 

 

 

 

पोज (Pose)

पोज एक निराली मोबाइल मैगजीन है, जिसे आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर किसी भी सेलिब्रेटी की ड्रैस के बारे में जानकारी पा सकतीं हैं। इसके अलावा इस एप्‍लीकेशन के ज़रिये आप अपने पसंदीदा स्‍टोर के बारे में जानकारी प्रप्त कर सकती हैं।

 

Link:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pose


 

 

 

नेल आर्टिस्‍ट डिजाइन (Nail artist designs)

नेल आर्ट को लेकर लड़कियों और महिलाओं में खासा क्रेज़ होता है। तो अगर आप अपने नाखूनों को थोड़ा रंगीन बनाना चाहतीं हैं और एक कूल सा लुक देना चाहती हैं, तो नेल आर्टिस्‍ट एप्‍लीकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर लीजिए। नेट आर्टिस्‍ट एप्‍लीकेशन की मदद से आप अलग-अलग रंगो का चुनाव कर मोबाइल स्‍क्रीन पर देख सकतीं हैं कि वे असली में कैसे दिखेंगे। इसके अलावा इस एप्‍लीकेशन में आपके लिए नाखूनों की देखभाल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां और टिप्स भई दिये गए हैं।

 

Link:  https://play.google.com/store/apps/details?id=gr.isystem.nailsgallery


 

 

 

के-फैशन टिप्‍स (K-Fashion Tips)

अगर गेलोबल फैशन की बात की जाए तो ड्रेसज़ के मामले में कोरियन सेलिब्रेटी हमेशा बाज़ी मार ले जाती हैं। तो अगर आप भी उनकी तरह अपनी ड्रेस बनाना चाहती हैं और सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो के-फैशन एप्‍लीकेशन की मदद ले सकती हैं। इस एप्‍लीकेशन में कई फैशन मैगज़ीन के अलावा मशहूर सेलिब्रेटी की ड्रैसों के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

Link:  https://play.google.com/store/apps/details?id=mobile.fas.test

 

 

 

 

ब्‍यूटी कैमरा (Beauty Camera)

ब्‍यूटी कैमरा महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर एप्‍लीकेशन है, खासकर कालेज गर्ल्‍स के बीच इसका खासा क्रेज़ देखा जा सकता है। हालांकि ये एप्प लड़के और लड़कियों दोनों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। क्‍योंकि इस एप्‍लीकेशन की मदद से आप खुद के फोटो को और खूबसूरत बना सकती / सकते है। एप्‍लीकेशन में आप अपनी फोटो को सेव कर उसमें कई स्‍किल इफेक्‍ट देकर उसे और ज्यादा खूबसूरत बना सकती / सकते हैं। साथ ही आप इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर कर सकती / सकते हैं।

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.northpark.beautycamera

 

 

 

 

Beauty Apps

 

 

 

 

फैशन केलिडोस्‍कोप (Fashion Kaleidoscope)

फैशन केलिडोस्‍कोप ग्लोबली फेमस एप्प है। इसकी मदद से आप पूरी दुनिया के अलग-अलग शहरों में पहनी जाने वाली ड्रेसेस के अलावा वहां के फैशन ट्रैंड से जुड़ी अधिकांश जानकारियों का लाभ उठा सकतीं हैं। साथ ही इस एप्‍लीकेशन में आप अपना निजी प्रोफाइल बनाकर दोस्‍तों को फैशन से जुड़ी जानकारी भी शेयर कर सकतीं हैं।

 

Link:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inporia.kaleidoscope

 

 

 

 

 

क्लिपओकैम-डर्मा (Klipokam - Derma)

मोबाइल फोन की दुनिया एक ऐसा मोबाइल एप्लिेक्स भी है जो त्वचा कैंसर आदि त्वाचा रोगों से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श दे सकता है। इस मोबाइल एप्लिकेशन का इजा़द आईआईटी खडग़पुर के छात्रों ने किया था। इस एप्लीकेशन को किसी भी स्मार्ट फोन पर प्रयोग में लाया जा सकता है। पोर्टेबल और सस्ता समाधान होने की वजह से इसे किसी भी प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रयोग में लाया जा सकता है जिससे वे स्वास्थ्य सुविधाएं के लिहाज से पहुंच से बाहर के इलाकों में भी मरीजों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।

 

 

इसके अलावा कुछ शहरों में महिलाएं मोबाइल एप्लिकेशन ‘वाट्स एप’ के जरिए सौंदर्य समस्याओं को हल कर रही हैं। महिलाएं ब्यूटीशियन से संपर्क कर रही हैं और वाट्स एप पर अपनी तस्वीर भेजकर ब्यूटीशियन से सलाह ले रही हैं। खास बात यह है कि ब्यूटीशियन इस तरह दी जाने वाली सलाह के लिए कोई फीस नहीं लेतीं।

 

 

Read More Articles On Beauty & Personal Care In hindi.

Read Next

आपकी आहार योजना सुधारेंगे ये दस एप्स

Disclaimer