दिवाली की सस्‍ती शॉपिंग के लिए अपनाएं ये 10 टिप्‍स, नहीं कटेगी आपकी जेब

Festive Season Shopping Tips: इस फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें। यहां हम आपको कुछ टिप्‍स दे रहे हैं, जिससे आपकी जेब कटने से बच जाएगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिवाली की सस्‍ती शॉपिंग के लिए अपनाएं ये 10 टिप्‍स, नहीं कटेगी आपकी जेब

Festive season shopping in india: अक्‍टूबर और नवंबर महीना फेस्टिव सीज़न कहलाता है। इस दौरान धनतेरस, दीवाली, भैयादूज आदि कई त्‍यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। इस फेस्टिव सीजन में लोग शॉपिंग भी जमकर करते हैं। आमतौर पर इस फेस्टिव सीजन में कार, बाइक, टीवी, फ्रिज और अन्‍य घरेलू और सजावटी सामान की खरीदारी करते हैं। इसके अलावा कपड़े, आभूषण और ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स की भी लोग भारी मात्रा में शॉपिंग करते हैं। 

फेस्टिव सीजन को ध्‍यान में रखते हुए एक तरफ जहां ऑनलाइन सेल की डिमांड बढ़ जाती है वहीं आम दुकानदार भी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए सेल का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार सेल के नाम पर ग्राहक ठग लिए जाते हैं। फेस्टिव सीजन में कई बार दुकानदार अलग-अलग ऑफर देकर ग्राहकों को चूना लगाते हैं। 

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने जा रहे/रही हैं तो यहां हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के कुछ टिप्‍स बता रहे हैं, जो आपकी जेब कटने से आपको बचा लेंगे। 

shopping-tips-in-hindi

ऑनलाइन शॉपिंग के टिप्‍स- Online shopping tips in hindi

1. ऑनलाइन शॉपिंग हमेशा भरोसेमंद साइट से ही करें। ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्‍त 2-4 वेबसाइट पर जाकर कीमत की पड़ताल जरूर करें। साथ प्रॉडक्‍ट्स के नीचे दी गई गाइडलाइन को अच्‍छे से पढ़ें। 

2. कई वेबसाइट्स ऐसी हैं, जिनसे पहली बार शॉपिंग करने पर काफी डिस्‍काउंट देती हैं, जिसका फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को होता है। फेस्टिव सीजन में नए यूजर को भारी छूट मिलती है। 

3. किसी-किसी साइट्स में वॉलेट्स होते हैं। उन्हें रिचार्ज करके भी आपको फायदा मिल सकता है। इस तरह से मिलने वाले कैशबैक से आपके अगले ऑर्डर के कुछ पैसे कम करवा सकते हैं। कुछ साइट्स वॉलेट्स के जरिए कैशबैग देती हैं, जो आपको नेक्‍स्‍ट शॉपिंग में डिस्‍काउंट मिल जाता है। 

4. ज्‍यादातर ऑनलाइन साइट्स अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर 5 से 15 प्रतिशत तक की छूट देते हैं। इसके साथ अगर आप कोई प्रॉडक्‍ट ईएमआई पर ले रहे हैं तो उसमें इंट्रेस्‍ट की छूट मिलती है। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल अपने बजट के अनुसार ही करें।  

5. कुछ साइट्स फेस्टिव सीजन में थोड़े टाइम के लिए डिस्‍काउंट जैसे ऑफर देते हैं, जिसमें भारी छूट मिल सकती है। हालांकि, शॉपिंग के दौरान प्रॉडक्‍ट के प्राइज का कम्‍पेयर दूसरी साइट्स से जरूर कर लें। 

ऑफलाइन शॉपिंग के टिप्‍स- Offline shopping tips in hindi

1. अगर आप कहीं शॉपिंग करने जा रहे हैं तो किसी एक दुकान पर पर ही शॉपिंग न करें। दुकानदार कितना भी भरोसेमंद हो फिर भी 2, 4 दुकानों पर सामानों की जांच पड़ताल करके ही खरीदें। इससे आपको अच्‍छा और सस्‍ता सामान मिल सकता है। 

2. शॉपिंग करते समय इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि कोई सामान अगर आपको पसंद आ जाए तो दुकानदार के सामने अपनी भावनाओं को जाहिर न होने दें। इससे दुकानदार आपको पैसे कम नहीं करेगा। (इन कारणों से कमिटमेंट से पहले पार्टनर के साथ करें शॉपिंग डेट)

3. शॉपिंग करते समय मोल-भाव जरूर करें। लेकिन एक बात का ध्‍यान रखें कि पहले खुद से दाम न कम कराएं बल्कि, दुकानदार को दाम करने का मौका दें। दुकानदार के लास्‍ट प्राइज को जानने के बाद ही अपनी बात रखें। इससे आप अपना जेब कटने से बचा लेंगे। 

4. अगर आप किसी प्रॉडक्‍ट का दाम कराने की सोच रहे हैं तो यह अच्‍छी बात है। किसी भी प्रॉडक्‍ट का दाम लिखे हुए प्राइज से आधा कर दें, इसके बाद धीरे-धीरे दाम आगे बढ़ाएं। अगर दुकानदार आपको 20 परसेंट तक डिस्काउंट दे तभी सामान खरीदें। 

5. दुकानदार अच्‍छा बरताव रखें, इससे आपकी इमेज उसके सामने अच्‍छी रहेगी। स्‍माइल करते हुए उससे बात करें इससे वह आपको कम मुनाफे में भी सामान बेच देगा। आपके बिहेवियर से डिस्‍काउंट मिलने की संभावना अधिक रहती है।

Read More Articles On Miscellaneous In Hindi

Read Next

Neck Pain: क्‍या आप भी रहते हैं गर्दन के दर्द से परेशान? तो आजमाएं ये 6 उपाय मिलेगा आराम

Disclaimer