शापिंग डेट

अगर आप किसी के साथ कमिटमेंट करने का सोच रहें तो एक शॉपिंग डेट पर जरूर जाएं। शॉपिंग डेट आपको ये डिसीजन लेने में मदद करेगी कि ये आपका पार्टनर सहीं है भी या नहीं। शॉपिंग डेट एक-दूसरे को जानने और समझने के लिहाज से बहुत अच्छी होती है इससे पहले कि आप अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शॉपिंग जाने की तैयारी करें, कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।Image Source-Getty
एक दूसरें को जानना

शॉपिंग पर आपके पार्टनर का साथ एक अच्छी कंपनी के अलावा उसको जानने का अच्छा मौका भी होता है। हो सकता है आप शॉपिंग करते समय अपनी लिस्ट से सामान को मैच करती रहती हो पर आपका पार्टनर एक नजर में ही सारी जरूरी चीजों को खरीद ले। अगर ऐसा है तो जरा संभल कर क्योंकि ऐसे लोगों को ज्यादा देर दुकान पर पंसद नहीं होता है। फिर आपका क्या होगा। Image Source-Getty
डोमिनेटिव नेचर

शॉपिंग से ये भी पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर आपको किस तरह के आउटफिट में पंसद करता है। और अपनी पंसद के कपड़ों को पहनने के लिए वो आपको किस हद तक इंसिस्ट करेगा। उसकी इस आदत से आपको समझ आ जाएगा कि वो कितना डोमिनेटिव हो सकता है। रिलेशनशिप शुरू होने से पहले ये पता चल जाएगा तो अच्छा ही है। Image Source-Getty
खर्च करने की आदत

शॉपिंग डेट पर आपको ये भी पता चल जाएगा कि वो ज्यादा खर्च करने में यकींन रखती है या बचाने में। औऱ हां कहीं ऐसा ना हो पैसा बचाने की उसकी आदत उसके शॉपिंग के बिल के पैसे आपको चुकाने पड़ जाए। तो जरा ध्यान से, बचत का मतलब दूसरे की जेब ढ़ीला करना नहीं होता है। अगर ऐसा है तो रिलेशनशिप को आगे ले जाने का विचार त्याग देने में ही भलाई है। Image Source-Getty
सरप्राइज दें

शॉपिंग डेट एक दूसरें की पंसद-नापंसद को जानने का एक अच्छा तरीका होता है। अगर आपकी शॉपिंग डेट आपको सफल होती दिखे और आप इस रिलेशनशिप को आगे ले जाने के बारें में सोच रहें तो बिना समय गवाएं उसके लिए भी कुछ जरूर खरीदें और फिर उसे सरप्राइज दें। यकीन मानिए आपका यह अंदाज उसे बहुत पसंद आएगा।Image Source-Getty