अधिक उम्र में पिता बनने से बच्चा हो सकता है मानसिक बीमार

हाल में हुए एक शोध के अनुसार, जो लोग देर से पिता बनते हैं उनके बच्‍चों में मानसिक विकार होने की संभावना अधिक होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अधिक उम्र में पिता बनने से बच्चा हो सकता है मानसिक बीमार


जो लोग देर से पिता बनते हैं उनके बच्‍चों में मानसिक विकार होने की संभावना अधिक होती है। अमरीका और स्वीडन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में पता लगाया है कि 45 साल की आयु के बाद पिता बनने वालों के बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के होने का खतरा अधिक होता है।

Psychiatric Disorders in Childइस शोध में वैज्ञानिकों ने स्वीडन में 1973 से 2001 के बीच पैदा हुए 26 लाख लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक स्थिति से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण और अध्‍ययन किया, जिनके पिता की आयु 45 या उससे अधिक थी।



इसमें पाया गया कि अधिक आयु में पिता बनने वालों के बच्चों में ऑटिज्म, स्किट्सोफ्रीनिया, आत्महत्या की प्रवृत्ति और कम आईक्यू जैसी मानसिक बीमारियों के विकसित होने की संभावना ज्‍यादा थी।



हालांकि अध्ययनकर्ताओं के अनुसार बड़ी उम्र में पिता बने लोगों के बच्चों में मानसिक बीमारियों के विकसित होने की संभावना एक फीसदी से भी कम होती है।



इसके शोध के प्रमुख लेखक अमरीका के इंडियाना विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक और मस्तिष्क विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर ब्रायन डिओफ्रोनियो ने कहा कि, वे इसके नतीजों से चकित थे।



अध्ययन के नतीजे अमरीकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल जेएएमए के ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित हुए।

 

source-bbc.com

 

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

अब दो सेकेंड में हो सकेगी स्किन कैंसर की पहचान

Disclaimer