किसी के प्‍यार में पड़ने से पहले समझ लें उसकी ये 5 बातें

गलत इंसान से प्‍यार करने पर भी हम उस रिश्‍ते को निभाने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं। खुद को प्‍यार करने के लिए मजबूर करना और किसी के साथ रिश्‍ते में आ जाना आजकल आम बात हो गई है लेकिन इसके फायदे से ज़्यादा नुकसान हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
किसी के प्‍यार में पड़ने से पहले समझ लें उसकी ये 5 बातें

कई बार पता होता है कि उस इंसान के साथ हमारा रिश्‍ता ज़्यादा नहीं चल पाएगा लेकिन फिर भी हम उससे प्‍यार कर बैठते हैं। प्‍यार के बारे में हमने काफी चीज़ें सीखी नहीं हैं लेकिन फिर भी हम प्‍यार के रिश्ते में बंध जाते हैं और यही दुनियाभर में ब्रेकअप का कारण है। गलत इंसान से प्‍यार करने पर भी हम उस रिश्‍ते को निभाने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं। खुद को प्‍यार करने के लिए मजबूर करना और किसी के साथ रिश्‍ते में आ जाना आजकल आम बात हो गई है लेकिन इसके फायदे से ज़्यादा नुकसान हैं।

  

सच्‍चे प्‍यार को कैसे समझें

प्‍यार को समझना आसान नहीं है। दूसरे के दिल और दिमाग में क्‍या चल रहा है, ये जानने में काफी वक्‍त लगता है। ऐसे में आपको ये समझना है कि ये सब कहां से शुरु हो रहा है। प्‍यार की संभावनाओं के बारे में जानें। 

 

जब आप प्‍यार को अपने तरीके से समझ जाएंगें तो आपको ये भी पता चल जाएगा कि आप प्‍यार में क्‍या चाहते हैं और इस तरह आप बड़ी आसानी से किसी के प्‍यार में पड़ सकते हैं और ऐसा करने से खुद को रोक भी सकते हैं। इसके लिए आपको बस प्‍यार को समझना होगा। 

  

अपने टूटे हुए रिश्‍तों पर भी ध्‍यान दें। इससे आपको पता चलेगा कि आप किस तरह से प्‍यार चाहते हैं। इस तरह आप किसी गलत इंसान से प्‍यार करने से बच सकते हैं। हो सकता है कि आप खुद को जिस टाइप का समझ रहे हों आप असल में वैसे ना हों। 

 

आपको प्‍यार का ऐसा तरीका चुनना है जिससे आगे चलकर आपको तकलीफ ना हो। ध्‍यान रखें कि प्‍यार के कई तरीके होते हैं और उसमें से आपको ये पता करना है कि आपके लिए कौन-सा तरीका बना है। प्‍यार ऐसा होना चाहिए जिससे आपको खुशी मिले। 

 

प्‍यार में अकसर लोग सपनों की दुनिया में रहते हैं लेकिन कभी-कभी आपको असल ज़िंदगी में भी आकर सोच लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इस वजह से आगे चलकर तकलीफ हो सकती है। हो सकता है कि आप जिसे पसंद करती हैं वो वैसा हो ही ना जैसा कि आप सोचती हैं। जैसे कि अगर आप पहली बार किसी से प्‍यार करते हैं और आगे चलकर बात नहीं बन पाती तो अगली बार आपको सोचना चाहिए कि ऐसा क्‍या है जिससे आप इस बार अपने प्‍यार या रिश्‍ते को बेहतर कर सकते हैं या आपको अपने पार्टनर से क्‍या चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके लिए सही नहीं है तो आपको अपने दिल और दिमाग को कंट्रोल कर लेना चाहिए। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship In Hindi

Read Next

ब्लेम गेम' से बिगड़ते हैं रिश्ते, रिश्तों की मिठास के लिए जरूरी हैं ये 5 बातें

Disclaimer