हम हमेशा से ये सुनते आ रहे हैं कि कामयाब लोग तब एक और कोशिश करते हैं, जब साधारण लोग कोशिश करना बंद कर देते हैं। मसलन आपकी नाकमयाबी आपको कामयाबी का रास्ता दिखाती है और उस पर मज़बूती से चलते रहने के लिये प्रेरित करती हैं। तो क्या वाकई नाकामी में ही छिपा होता है हमारी कामयाबी का राज? चलिये विस्तार से जानें खबर -
कई शोध बताते हैं कि, बार-बार की नाकामी से ही हमें नए-नए तजुर्बे मिलते हैं और हम कुछ बेहतर कर पाते हैं। दवा कंपनी हो, विज्ञान हो या तकनीकी क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां, इन सभी जगहों पर काम करने वाले लोग नित नए प्रयास व खोज करते रहते हैं। और इनमें से अधिकांश प्रयोगों में नाकामी मिलती है। लेकिन इन्हीं से अच्छी दवाएं, विज्ञान के नए सिद्धांत और नई तकनीक सामने आती हैं।
इसका एक उदाहरण लिया जा सकता है। 2007 में अमरिकी बाजार में आई मंदी के बाद, तमाम आईटी कंपनियों ने जोखिम लेने बंद कर दिए। इसके परिणाम स्वरूप नए नुस्खे बाज़ार में आने बंद हो गए। इस बात को समझते हुए एक दशक बाद फिर से वहां नए तजुर्बे करने का दौर लौट आया।
विशेषज्ञों के मुताबिक, आपको नाकामी भले ही बेकार लगे, लेकिन ये तरक्की के लिए बेहद जरूरी है। इससे कंपनियां रणनीति बदलने पर मजबूर होती हैं और ग्राहकों को कुछ नया और बेहतर मिल पाता है। इससे एक बात तो साफ है, बोद्धिक स्तर हो या विज्ञान के तौर पर देखा जाए, नाकामी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। बल्कि नाकामियबी से ही अपनी कामयाबी का नुस्खा खोज निकालें।
Image Source - Getty
Read More Health News In Hindi.