Fact Checked

Fact Check: क्या सोते समय सिर या सीने के पास फोन रखने से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर की राय

Keeping Phone Near Head Cause Cancer: डॉक्टर से जानें क्या वाकई सोते समय सिर या सीने के पास फोन रखने से कैंसर या ब्रेन ट्यूमर होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
Fact Check: क्या सोते समय सिर या सीने के पास फोन रखने से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर की राय

Keeping Phone Near Head Cause Cancer: आज के समय में मोबाइल फोन के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। रोजाना के कामकाज से लेकर लोगों से संपर्क बनाने और मनोरंजन तक के लिए लोग अपने दिन का ज्यादा समय फोन पर ही बिताते हैं। इंटरनेट और मोबाइल फोन की दुनिया में नई तकनीक आने से लोगों का कामकाज भी फोन के जरिए हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो फोन आपके जीवन को आसान बनाने में मदद करता है, उसका ज्यादा इस्तेमाल सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित भी करता है। सोते समय भी लोग फोन को अपने पास ही रखते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण होता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई सोते समय सिर या सीने के पास फोन रखना कैंसर का कारण हो सकता है?

सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, क्या वाकई फोन को सिर के पास रखना कैंसर का कारण हो सकता है?

क्या सोते समय सिर या सीने के पास फोन रखने से कैंसर हो सकता है?- Does Keeping Phone Near Head Cause Cancer in Hindi

फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों में सिरदर्द, आंखों में दर्द और इरिटेशन की समस्या अक्सर होती है। फोन से निकलने वाला रेडिएशन और ब्लू लाइट दोनों ही शरीर और सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। दिमाग, मांसपेशियों से जुड़ी परेशानियां और सिरदर्द आदि की समस्या फोन से निकलने वाले रेडिएशन के कारण हो सकती है। हालांकि सोते समय सिर के पास या सीने के पास फोन रखने से कैंसर होने को लेकर वैज्ञानिकों को अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है। इसको लेकर दुनियाभर में कई शोध अभी भी हो रहे हैं।

 Keeping Phone Near Head Cause Cancer

इसे भी पढ़ें: जींस की पॉकेट में फोन रखने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि, "मोबाइल फोन में रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का इस्तेमाल होता है और यह रेडिएशन नॉन आयोनाइजिंग होता है। इससे डीएनए को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है। लेकिन इसकी वजह से सेहत को कई गंभीर नुकसान जरूर पहुंच सकते हैं। फोन के रेडिएशन से कैंसर या ब्रेन ट्यूमर को लेकर अभी तक कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिली है।"

यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी (ESC) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी यह बात कही गयी है कि घंटों तक मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से रेडिएशन का असर आपके शरीर पर पड़ता है। इसकी वजह से आपको हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी परेशानियों के अलावा कई अन्य समस्याओं का खतरा बना रहता है। रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि सप्ताह में 30 मिनट से ज्यादा फोन पर बातचीत करने वाले लोगों में हाई ब्लड प्रेशर का खतरा फोन का इस्तेमाल न करने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा रहता है। हालांकि, इस शोध में अभी तक इसके पीछे के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

बदलते मौसम में बुजुर्ग इन 5 तरीकों से रखें अपनी हेल्थ का ध्यान, रहेंगे फिट और फाइन

Disclaimer