Doctor Verified

बदलते मौसम में बुजुर्ग इन 5 तरीकों से रखें अपनी हेल्थ का ध्यान, रहेंगे फिट और फाइन

सर्दी के दिनों में बुजुर्ग लोग अपनी डाइट को बैलेंस रखकर और फिजिकली एक्टिव रहकर अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बदलते मौसम में बुजुर्ग इन 5 तरीकों से रखें अपनी हेल्थ का ध्यान, रहेंगे फिट और फाइन

Winter Care Tips For The Elderly People In Hindi: तापमान में गिरावट आते ही बुजुर्गों की तबियत पर भी बुरा असर दिखने लगता है। सर्दी-जुकाम के साथ-साथ बुखार, हड्डियों में दर्द और चलने-फिरने में उन्हें दिक्कतें होने लगती हैं। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी सेहत का ध्यान रखें। तभी वे सर्दी में गुनगुनी धूप का भरपूर मजा ले सकत हैं। साथ ही इस बदलते मौसम में खुद को एक्टिव भी रख सकते हैं। इसके लिए, सबसे बुनियादी जरूरत यही है कि आप अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बनाए रखें। शारदा हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अनुराग प्रसाद से बातचीत पर आधारित। 

खुद को गर्म रखें- Keep Yourself Warm

जैसा कि ठंड बढ़ते ही बुजुर्गों को सर्दी-जुकाम होने की शिकायत हो जाती है। सर्दी-जुकाम से बचने के लिए जरूरी है कि आप खुद को गर्म रखें। इसके लिए, गर्म कपड़े पहनें। सर्दी की शुरुआती दिनों में फुल बाजू के कपड़े कैरी करें और खानपान में भी गर्म चीजों को शामिल करें। इससे आपको सर्द हवाओं में भी ठंड नहीं लगेगी और बीमार पड़ने का रिस्क कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में रहना हेल्दी और फिट, तो फॉलो करें ये 5 आदतें

एक्टिव जरूर रहें- Stay Active

Stay Active

कई बुजुर्गों को देखा जाता है कि सर्दी बढ़ते वे फिजिकली कम एक्टिव हो जाते हैं। यह सही नहीं है। सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में फिजिकली एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। विशेषकर, बुजुर्गों को सुबह के समय एक्सरसाइज करना चाहिए। इससे इम्यूनिटी बेहतर होती है और सूरज की धूप से मिली रोशनी शरीर को फिट रखने में भी मदद करती है। यही नहीं, सुबह-सुबह की एक्सरसाइज करने से स्ट्रेस, डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी कई मेंटल प्रॉब्लम को भी दूर भगाया जा सकता है। आपको बता दें कि स्ट्रेस या डिप्रेशन की वजह से भी व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। फिजिकल एक्टिविटी में आप एक्सरसाइज के अलावा, योगा और मेडिटेशन भी कर सकते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन्हें बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में इस तरह से करें अपनी मेंटल हेल्थ की देखभाल, मूड स्विंग्स की समस्या होगी दूर

पानी जरूर पिएं- Hydrate Your Body

सर्दी के दिनों में लोगों को प्यास कम लगती है, इसलिए पानी भी कम पिया जाता है। लेकिन, ऐसा करने से बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है। डिहाइड्रेशन की वजह से कई तरह की अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा न हो, इसलिए पूरा दिन पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं। बुजुर्गों को एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए। इससे शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और इम्यूनिटी भी बूस्ट होने लगती है

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में न करें ये 5 गलतियां, बिगड़ सकती है तबियत

बैलेंस्ड डाइट लें- Take Balanced Diet

Take Balanced Diet

हर मौसम में इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए बैलेंस्ड डाइट लेना बहुत जरूरी है। बुजुर्गों के लिए बैलेंस्ड डाइट लेना और भी जरूरी हो जाता है, ताकि वे बीमार न पड़ें और एनर्जेटिक भी बने रहें। बैलेंस्ड डाइट में मछली, मीट, अंडा, दालें, साबुत अनाज और नट्स शामिल करें। इसके अलावा, मौसमी सब्जियां और फल खाना न भूलें। विटामिन-सी युक्त चीजों को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। दरअसल, इससे बीमारी में लड़ने की क्षमता बेहतर होती है और इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होती है।

स्किन का भी रखें ध्यान- Do Not Ignore Skin Care

सर्दियों के दिनों सर्द हवाओं से होने वाली परेशानी सबसे पहले हमारी स्किन को झेलनी पड़ती है। ठंडी हवाओं की वजह से स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। अगर सही तरह से केयर न की जाए, तो स्किन फटने लगती है। इनमें जलन और खुजली की समस्या भी हो सकती है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए मॉइस्चराइज जरूर करें। जब भी घर से बाहर निकलें, सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इसके अलावा, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी स्किन के लिए आवश्यक माना जाता है।

image credit: freepik

Read Next

Knee Replacement Surgery: घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कब करानी चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer