चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटाने में मदद करेंगे घर के बने ये 5 मास्क, जानें इन्हें बनाने का तरीका

चेहरे पर अनचाहे बालों से परेशान महिलाएं घर पर ही इन 5 मास्क के साथ इनसे निजात पा सकती हैं। इस लेख में जानें इन्हें बनाने का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटाने में मदद करेंगे घर के बने ये 5 मास्क, जानें इन्हें बनाने का तरीका


चेहरे पर अनचाहे बाल किसी महिला को पसंद नहीं। इन्हीं अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी उत्पादों और वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। लेकिन ग्रोथ ज्यादा होने के कारण उन्हें नियमित अंतराल पर ऐसा कराना पड़ता है। हालांकि इन बालों को हटाने के लिए की जाने वाली वैक्सिंग से उन्हें दर्द भी होता है। साथ ही वैक्सिंग के बाद एलर्जी महिलाओं की परेशानियां और बढ़ा देती हैं। इतना ही नहीं वैक्सिंग के कारण उनकी त्वचा के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। लेकिन अगर आपको घर बैठे ही बिना दर्द और एलर्जी के इन अनचाहों बालों से छुटकारा मिल जाए तो कैसे हो। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। हम इस लेख में आपको ऐसे 5 घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सहारे आप इन अनचाहों बालों को आसानी से घर पर ही हटा सकती हैं।

facemask

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

हनी और शुगर का पील ऑफ मास्क

  • एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच चीनी, एक बड़ी चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच पानी मिलाएं।
  • लगभग 30 सेकंड तक इस मिश्रण को माइक्रोवेव में गर्म करें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं, जहां अत्यधिक / अनचाहे बाल आते हैं। 
  • प्रभावित हिस्से पर एक कपड़े की पट्टी रखें और उस दिशा में खींचें, जिसके विपरीत बाल बढ़ रहे हैं।
  • जरूरत हो तो दोबारा करें।

Buy Online: Apis Himalaya Honey, 1kg (Buy 1 Get 1 Free)  & MRP.351.00/- only. 

पपीता और हल्दी फेस मास्क

  • इस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कच्चे पपीते को छील लें।
  • छीलने के बाद पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • उसके बाद इन टुकड़ों को पेस्ट बना लें।
  • अब, इसमें 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले क्षेत्रों पर लगाएं।
  • धीरे-धीरे त्वचा पर मालिश करें।
  • मास्क को 15 से 20 मिनट तक रहने दें।
  • जब मास्क सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें।
  • सप्ताह में दो बार ऐसा करें।

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक के लिए बहुत फायदेमंद है 5 रुपये वाली पेट्रोलियम जेली, जानें 5 अद्भुत फायदे

facemask

ओटमील और केले का पेस्ट

  • इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आप एक पका हुआ केला और दो बड़े चम्मच ओटमील लें। 
  • पेस्ट को बनाने के लिए केले को मैश करें। 
  • उसके बाद एक कटोरे में ओटमील और मैश हुआ केला मिलाएं।
  • जहां अनचाहे बाल हैं वहां इस पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथों से उस हिस्से को रगड़ें।
  • 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को सूखने दें और उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
  • सप्ताह में एक से दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

Buy Online: True Elements Whole Oatmeal with Chia & Real Whole Fruits 500gm  & MRP.249.00/- only. 

आलू और दाल से बना पेस्ट

  • इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पीली दाल को रात भर भिगो दें। 
  • अगली सुबह उस पीस कर मोटा पेस्ट बना लें। 
  • एक आलू से रस निकालें और इसे पेस्ट में मिलाएं। 
  • इसके अलावा, इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच शहद भी मिलाएं।
  • चेहरे पर जहां अनचाहे बाल हैं वहां इस पेस्ट को लगाएं और 20 से 30 मिनट तक इसे सूखने दें।
  • पेस्ट को पूरी तरह से सूखने के बाद अपनी उंगलियों का उपयोग कर मास्क को हटा दें।

इसे भी पढ़ेंः हाथ, पैर और अन्य अंगों में दर्द-सूजन को दूर करेंगे घर में बने ये 3 टॉनिक, जानें इन्हें बनाने की विधि

अंडा और कॉर्नस्टार्च से बना मास्क

  • एक अंडे को फोड़ें और सफेद भाग को कटोरी में निकाल लें।
  • इसमें एक बड़ा चम्मच चीनी और 1/2 बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च मिलाएं। 
  • गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए इसे अच्छी तरह से मिलाएं।
  • पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20-30 मिनट तक सूखने दें।
  • जब पेस्ट थोड़ा सख्त हो जाए तो अपनी उंगलियों से पकड़ें और निकाल लें।
  • सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करें।

Read More Articles On Home Remedies In Hindi 

Read Next

रोजाना सुबह खाली पेट पिएं 1 ग्‍लास जीरा-गुड़ पानी, मिलेगी इन 5 समस्‍याओं में राहत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version