होली रंगों और पकवानों से भरा त्यौहार है। इस दिन रंगों और गुलालों से खेलना, जितना (Happy Holi) अच्छा लगता है। बाद में यही रंग हमें उतना ही खराब लगने लगता है। दरअसल, जब आप होली खेलने हैं, तो बिना किसी परवाह के ढेर सारे रंग अपने चेहरे पर लगा लेते हैं। इस रंग से स्किन डैमेज हो सकते हैं। साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी बढ़ सकती है। ऐसे में होली खेलने के बाद स्किन का केयर करना बहुत ही जरूरी हो जाता है, ताकि स्किन में किसी भी तरह की समस्या न हो। खासतौर से स्किन पर होली के रंगों का असर कम करने के लिए आप कुछ असरदार फेसपैक (Skin Care Tips After Holi) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फेसपैक की मदद से स्किन की रंगत को बेहतर किया जा सकता है। साथ ही आपकी स्किन पर दोबारा से जान आ सकती है। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही होममेड फेस पैक (best homemade face pack for glowing skin) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं होली खेलने के बाद चेहरे पर कौन सा फेस ( Homemade face pack to pamper your skin after Holi ) पैक लगाएं?
1. दही टमाटर का फेसपैक (Yogurt and Tomato facepack)
होली खेलने के बाद अपने चेहरे पर दही और टमाटर का फेसपैक लगाएं। इस फेसपैक को लगाने से स्किन की ड्राईनेस कम होगी। साथ ही आपकी स्किन में दोबारा नई जान आ सकती है। फेसपैक तैयार करने के लिए 1 कटोरी में 3 चम्मच दही लें। अब इसमें एक मध्यम आकार के टमाटर का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। जब पेस्ट सूख जाए, तो अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्किन पर नई जान आ सकती है। साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी कम होगी।
टॉप स्टोरीज़
2. दही और खीरे का फेसपैक (Yogurt and Cucumber facepack)
रंगों से होली खेलने के बाद चेहरे पर दही और खीरे का फेसपैक लगाएं। इस फेसपैक की मदद से चेहरे की चमक बढ़ सकती है। साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी कम होगी। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच दही लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच करीब खीरे का रस मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होगी। साथ ही स्किन पर दोबारा निखार आएगा।
इसे भी पढ़ें - होली खेलने से पहले चेहरे और सिर पर लगाएं ये 5 तरह के तेल, रंगों के कारण नहीं होगा स्किन और बालों को नुकसान
3. केले का फेसपैक (Banana facepack)
होली के रंग आपकी स्किन ड्राई और बेजान हो सकती है। साथ ही कुछ लोगों की स्किन पर रंग की वजह से जलन, लालिमा और रैशेज की परेशानी हो सकती है। इस परेशानी को कम करने के लिए केले से तैयार फेसपैक आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इस फेसपैक को लगाने के लिए 1 पके हुए केले को अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इसमें समान अनुपात में दूध और शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज होगी। साथ ही चेहरे पर दोबारा निखार लौट सकता है।
4. एलोवेरा और नींबू (lemon and Aloe vera facepack)
रंगों से स्किन की ड्राईनेस बढ़ने पर आप एलोवेरा और नींबू का फेसपैक भी लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन अच्छे से हील होगी। साथ ही स्किन डैमेज होने से बच सकेंगे। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जूस लें। अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर रंगत लौट सकती है। साथ ही स्किन पर निखार आएगा।
होली के बाद स्किन डैमेज होने पर आप इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर रंग खेलने के बाद स्किन की परेशानी ज्यादा बढ़ रही है, तो इस स्थिति में स्किनकेयर एक्सपर्ट से जरूर संपर्क करें।