गर्मी के कारण आपकी त्वचा थकी-थकी और बेजान दिखाई देती है। साथ प्रदूषण, धूल-मिट्टी और धूप के कारण आपकी स्किन में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपकी स्किन में गंदगी चिपक जाती है और गंदगी के कारण आपकी त्वचा रूखी और बेजान दिखाई दे सकती है। आप अपनी स्किन के लिए दही, शहद, दूध, एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन में नमी बनी रहेगी। साथ ही चेहरे में निखार आएगा। चलिए जानते हैं, उन 5 फेस पैक के बारे में।
1. केले और शहद का फेस पैक
केले में मौजूद गुण आपकी स्किन को हाइड्रेटेड करते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से आपके त्वचा की थकान कम होती है और चेहरे में निखार आता है। इस पैक में मौजूद केला और शहद आपकी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है।
टॉप स्टोरीज़
केला और शहद का फेस पैक बनाने के लिए-
- सबसे पहले आधा केला लेकर पीस लें।
- फिर इसमें 2 टी स्पून शहद मिलाएं।
- इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- फिर फेस पैक सूखने दें।
- अब आप इसे गुनगुने पानी से धो लें।
2. दही और फ्रेश क्रीम फेस पैक
दही को चेहरे पर लगाने से चेहरे की थकान और गंदगी दूर होती है। साथ ही दही और फ्रेश क्रीम के इस्तेमाल से आपके स्किन का रूखेपन दूर होता है और नमी आती है।
दही और फ्रेश क्रीम फेस पैक बनाने का तरीका-
- फेस पैक बनाने के लिए सादा दही लें।
- फिर इसमें ताजी क्रीम या दूध मिलाएं।
- अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं।
- तैयार पैक को 15- 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

3. कॉफी फेस पैक
कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो आपकी रुखी, बेजान और थकी हुई त्वचा में निखार लाने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में निखार आता है। साथ ही शहद के इस्तेमाल से आपकी स्किन में नमी बनी रहती है।
कॉफी फेस पैक बनाने का तरीका-
- सबसे पहले आप 2 टी स्पून शहद लें।
- अब इसमें 6 टी स्पून कॉफी पाउडर डालें।
- इसके बाद आप 1 टी स्पून जैतून का तेल डालें।
- अब आप इस मिश्रण को मिलाकर चेहरे पर 30 मिनट तक लगा छोड़ दें।
- फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें।
4. केसर और नारियल दूध का फेस पैक
केसर और नारियल दूध आपके चेहरे की त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें मौजूद केसर आपकी स्किन में चमक लाने मदद करता है और नारियल दूध आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है।
केसर और नारियल दूध फेस पैक बनाने का तरीका-
- फेस पैक बनाने के लिए नारियल दूध लें।
- फिर इसमें एक चुटकी केसर मिलाएं।
- अब इसे कुछ देर के लिए उबालें।
- इसके बाद ठंडा होने पर इसे चेहरे पर लगाएं।
- फिर सूखने के बाद पानी से चेहरा धो लें।
5. एलोवेरा फेस पैक
एलोवेरा आपकी स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। जितना इसको खाने से लाभ मिलता है, उतना ही एलोवेरा स्किन पर लगाने से लाभ मिलता है। ये आपकी स्किन से डैड सेल्स को निकालने में लाभकारी होता है।
- एलोवेरा फेस पैक बनाने का तरीका-
- सबसे पहले आप 2 टी स्पून एलोवेरा जेल लें।
- फिर इसमें 1 टी स्पून गुलाब जल को मिलाएं।
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे आप 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
- फिर सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो डालें।
नोट-
- फेस पैस लगाने से पहले चेहरा साफ होना चाहिए।
- इन में से किसी भी सामान से एलर्जी होने पर फेस पैक में वो सामान न मिलाएं।
अपने चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए आप इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा और त्वचा का रूखापन कम होगा। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com