Doctor Verified

आंख फड़कना शुभ-अशुभ का संकेत है या शरीर की कोई समस्‍या या बीमारी? डॉक्टर से जानें इसके वैज्ञानिक कारण

आंख फड़कने को लोग अक्‍सर अंधव‍िश्‍वास से जोड़ लेते हैं पर इसके कुछ शारीर‍िक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े कारण भी हो सकते हैं, जानते हैं इस लेख में आगे 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Dec 22, 2021 15:38 IST
आंख फड़कना शुभ-अशुभ का संकेत है या शरीर की कोई समस्‍या या बीमारी? डॉक्टर से जानें इसके वैज्ञानिक कारण

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

क्‍या आपको पता है आंख क्‍यों फड़कती है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हमारे देश में आंख फड़कने जैसे लक्षण को शुभ या अशुभ संकेत माना जाता है पर ये एक शारीरिक समस्‍या का संकेत भी हो सकता है। एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक आंख फड़कना वैसे तो कोई गंभीर समस्‍या नहीं है, ऐसा होने पर आंख बंद होने के कुछ सेकेंड में ही खुल जाती है पर अगर ये समस्‍या कई द‍िनों तक बनी रहे तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए। आंख फड़कने के पीछे कुछ वैज्ञान‍िक कारण भी हो सकते हैं जो आपके शरीर की समस्‍याओं की ओर संकेत करते हैं। इस लेख में हम आंख फड़कने के मुख्‍य कारण, उपाय पर चर्चा करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

eye twitching

image source:google

आंख फड़कने के कारण (Causes of eye twitching)

1. आंखें ज्‍यादा कमजोर होना (Weak eyes)

अगर आपकी आंखें ज्‍यादा कमजोर रहती हैं तो भी आपको आंख फड़कने की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है। आप अगर जरूरी पोषक तत्‍वों का सेवन नहीं कर रहे हैं तो भी आपकी आंखें कमजोर हो सकती हैं और आंख फड़कने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। 

2. ड्राय आई (Dry eyes)

अगर क‍िसी कारण से आपकी आंखें ज्‍यादा ड्राय रहती हैं तो भी आपको आंख फड़कने जैसी समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग कॉन्‍टेक्‍ट लेंस का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हैं उन्‍हें ड्राय आई की समस्‍या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- ठंडी हवा से आंखों को पहुंचता है नुकसान, एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में कैसे रखें आंखों का ख्याल

3. कैफीन का ज्‍यादा सेवन (Caffeine)

अगर आप चाय या कॉफी का सेवन करते हैं तो भी आंख फड़कने की समस्‍या हो सकती है। अगर आप ठंड के द‍िनों में ज्‍यादा चाय या कॉफी पी रहे हैं तो कैफीन की मात्रा कम कर दें, परेशानी कम हो जाएगी।

4. ज्‍यादा स्‍ट्रेस लेना (Stress)

अगर आप क‍िसी कारण से तनाव में हैं तो भी आंख फड़कने की समस्‍या हो सकती है, स्‍ट्रेस ज्‍यादा लेने के कारण आंखों पर जोर पड़ता है और ये समस्‍या हो सकती है। जो लोग मोबाइल, लैपटॉप या कंप्‍यूटर पर ज्‍यादा देर काम करते हैं उन्‍हें आंख फड़कने जैसे लक्षण महसूस होते हैं, क्‍योंक‍ि इलेक्‍ट्रोन‍िक गैजेट्स की स्‍क्रीन को लंबे समय तक देखने के कारण आंख ड्राय हो जाती है और आंखों में तनाव बनता है ज‍िसके कारण आंख फड़कने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

5. अन‍िद्रा की समस्‍या (Sleep disorder)

अगर अपकी नींद पूरी नहीं हुई है तो भी आंख फड़कने की समस्‍या हो सकती है। नींद न पूरी होने के कारण ऐसा लक्षण आपको देखने को म‍िल सकता है। अगर आप कॉन्‍टेक्‍ट लेंस का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको रात को सोने से पहले उसे उतारकर रख देना चाह‍िए, इससे भी आंख फड़कने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- आंख से कीचड़ आना हो सकता है इन 5 बीमारियों का संकेत, जानें कैसे करें आंखों की सफाई

आंख फड़कने पर क्‍या करें? (How to treat eye twitching)

eye twitching

image source:google

आंख फड़कने की समस्‍या को खत्‍म करने के ल‍िए आप इन उपायों को अपना सकते हैं- 

  • एक साफ कपड़ा या तौल‍िया लें उसे गरम पानी में भ‍िगो लें, पानी न‍िचोड़ लेने के बाद उससे आंख की स‍िकाई करें। इससे आंख फड़कने की समस्‍या दूर हो जाएगी।
  • अगर आपकी नींद पूरी नहीं हुई है तो भी आंख फड़कने की समस्‍या हो सकती है, आप नींद पूरी करे, सोकर उठकर देखेंगे तो आंख फड़कना बंद हो जाएगी। 
  • आप डॉक्‍टर की सलाह पर आंख में आई ड्रॉप या दवा का सेवन भी कर सकते हैं पर केवल अनुभवी डॉक्‍टर से सलाह लें।
  • स्‍क्रीन पर देखना या क‍िताब पढ़ना कुछ देर के ल‍िए बंद कर दें, इससे भी आंख फड़कने की समस्‍या बंद हो सकती है।

कई लोगों को एलर्जी के कारण भी आंख फड़कने की समस्‍या हो सकती है, इस स्‍थ‍ित‍ि में आप डॉक्‍टर को जल्‍द से जल्‍द द‍िखाएं, इसके इलाज में डॉक्‍टर आपको दवा या आई ड्रॉप आंख में डालने की सलाह दे सकते हैं। 

main image source:herstepp

Disclaimer