अधिक जिंक बन सकता है पथरी का कारण

सैन फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के एक शोध ने इस विषय में एक नया पक्ष सामने रखा है। शोध के अनुसार आवश्यक मिनरलों में से एक जिंक की अधिकता किडनी में पथरी का कारण भी बन सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अधिक जिंक बन सकता है पथरी का कारण

वैसे तो जिंक सेहत के लिये आवश्यक होता है और स्वास्थ को बेहतर बनाने के लिये थोड़ी मात्रा में जिंक को प्राकृतिक श्रोत जैसे, सब्जियों, अंडे तथा फलों के रूप में लेते रहना चाहिये। लेकिन सैन फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के एक शोध ने इस विषय में एक नया पक्ष सामने रखा है। शोध के अनुसार आवश्यक मिनरलों में से एक जिंक की अधिकता किडनी में पथरी का कारण भी बन सकती है। चलिये जानें क्या कहता है ये शोध।

 

Kidney Stones in Hindi

 

शरीर के लिए अति आवश्यक मिनरलों में से एक जिंक की अधिकता किडनी में पथरी का कारण भी बन सकती है। शोध में पाया गया है कि जिंक पथरी बनने की प्रक्रिया को शुरू करने का कारक हो सकता है। इस शोध से भविष्य में पथरी और इससे जुड़ी समस्याओं के रोकथाम की दिशा में नए कदम बढ़ाए जा सकेंगे।

 

 

 Kidney Stones in Hindi

 

 

सैन फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सहायक प्रोफेसर थॉमस ची ने कहा कि शोध का प्रमुख लक्ष्य किडनी में पथरी निर्माण को रोकना और इसके निर्माण की प्रक्रिया को समझना था। किडनी में पथरी के प्रमुख कारणों में बहुत कम पानी पीना, बहुत कम या बहुत ज्यादा व्यायाम करना, मोटापा, वजन कम करने का ऑपरेशन या खाने में बहुत ज्यादा नमक या चीनी लेना आदि होते हैं।


पथरी के निर्माण में जिंक की भूमिका का पता लगने से इसके निदान के लिए नई चिकित्सा पद्धति ईजाद करने का रास्ता खुलेगा।


Read More Articles On Diet & Nutritions in Hindi.

Read Next

कैलोरी की मात्रा कम किये बगैर कैसे पायें लंबी उम्र

Disclaimer