पुरुषों के लिए भी जरूरी है पर्सनल केयर

चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई अपनी बेहतर पर्सनैलिटी चाहता है, पर्सनैलिटी बेहतर बनाने की इस कोशिश में लोग अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में ग्रूमिंग आपके व्यक्तिगत प्रभाव को बढ़ाती है। आइए पुरुष के लिये जरूरी ग्रूमिंग संबंधी आदतों के बारे में जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों के लिए भी जरूरी है पर्सनल केयर

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी अपनी ग्रूमिंग की ओर ध्‍यान देना चाहिये। पुरुषों में ग्रूमिंग उनके व्यक्तिगत प्रभाव को बढ़ाती है। उनमें भी ग्रूमिंग की शुरुआत व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वस्थ बाल व नाखूनों की देखभाल, दांतों की सफाई, फेशियल, हेयर मेकअप, खुशबू और कपड़ों आदि से होती है। कुछ विशेष पर्सनल ग्रूमिंग की आदतें पुरूष अपने त्वचा केयर तरीके में शामिल कर सकते हैं जिनको हफ्ते बाद नहीं तो महीने में एक बार किया जाना चाहिये। तो चलिये पुरुष के लिये जरूरी ग्रूमिंग संबंधी आदतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

man in hindi

समय से कराएं हेयर कट

बालों को समय-समय पर कट करवाते रहना चाहिये। इससे न सिर्फ आपको बेहतर लुक मिलता है बल्कि बालों की ग्रोथ भी ठीक रहती है। यदि लंबे बाल रखते हैं तो आपको हेयर स्टाइल सही रखने के लिये समय-समय पर हेयर स्टाइलिंग करना चाहिये। 



मेनीक्योर और पेडीक्योर

अब मेनीक्योर और पेडीक्योर केवल स्त्रीसुलभ गतिविधियां ही नहीं रही हैं क्योंकि पुरूष अब ग्रूमिंग की अच्छी आदतों की जरूरत समझने लगे हैं या समझने की जरूरत है। अपने हाथों और पैरों के नाखूनों की सही देखभाल करना न केवल आपके निजी रंगरूप व दिखावट के प्रति आपकी सजगता दर्शाता है बल्कि पर्सनल हाइजीन का संकेत भी देता है। गंदे, असमान नाखून, सामान्य स्वच्छता के लिहाज से बहुत भद्दे और गंदे लगते हैं। ड्राई त्वचा वाले बदबूदार पैर, कॉलस और बदरंग नाखून कभी आकर्षक नहीं लग सकते। इसलिये मेनीक्योर और पेडीक्योर महिलाओं की तरह पुरूषों की ग्रूमिंग का भी जरूरी हिस्सा होते हैं क्योंकि ओवरऑल ये हाइजीन के अलावा खुशनुमा शारीरिक दिखावट के लिये जरूरी होते हैं।

बालों की देखभाल

बालों की देखभाल की जरूरत केवल महिलाओं को ही नहीं, पुरुषों को भी होती है। इसलिये बालों की ऑयलिंग, हबर्ल ऑयल मसाज, आयुर्वेदिक हेयर पैक और हेयर वॉश करवाएं आदि कराएं। बालों को साफ रखें और ज्यादा खींचे नहीं।

त्‍वचा की सफाई के लिए फेशियल

मेट्रो-सैक्सुअल मैन फेशियल कराने के विचार से नहीं घबराते और इसे त्वचा केयर के अपने रूटीन में शामिल करते हैं। आप अपने नजदीकी मेन सैलोन में जा सकते हैं और अपनी त्वचा प्रकार के अनुसार फेशियल करा सकते हैं। आपकी त्वचा के अनुरूप किये जाने वाले फेशियल में अनेकों त्वचा प्रॉब्लम्स जैसे ब्लैकहेड्स, ब्लेमिशेज और पिगमेंटेड त्वचा से निजात पाई जा सकती है। चूंकि ज्‍यादातर पुरूषों की त्वचा ऑयली होती है इसलिये एक क्लींजिंग मास्क ऑयलीनेस की रोकथाम कर सकता है जबकि ड्राई त्वचा प्रकार की अच्छी केयर हाइड्रेटेड मास्क से हो सकती है। फेशियल त्वचा पर के किसी समस्याग्रस्त हिस्से का सुधार फेशियल से किया जा सकता है इसलिये आज ही एक फेशियल जरूर आजमाएं!

shaving in hindi


अपनी त्वचा की सही देखभाल घर पर भी की जा सकती है। हालांकि प्रोफेशनल हेल्प आपकी त्वचा के लिये करिश्माई ढंग से बेहतर कार्य करती है। चाहे आप पुरूष हों या महिला इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि अच्छा दिखने की हसरत सभी की होती है। अपनी त्वचा की केयर करने का मतलब केवल सुंदरता के नजरिये से नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य के नजरिये से भी जुड़ा है।

Image Courtesy : Getty Images

Read More Articles on Mens Health in Hindi 

Read Next

पुरूष कैसे करे वजन कम

Disclaimer