Expert

बरसात के मौसम में इन 5 एसेंशियल ऑयल से करें सिर की मसाज, बालों का झड़ना होगा कम

बालों की मसाज अक्सर आप सामान्य तेलों से करते होंगे। आप इसके लिए एसेंशियल ऑयल भी यूज कर सकते हैं। इससे बरसात के दिनों में होने वाला हेयर फॉल कम होगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
बरसात के मौसम में इन 5 एसेंशियल ऑयल से करें सिर की मसाज, बालों का झड़ना होगा कम

भले बारिश का मौसम अभी दूर है। इसके बावजदू, आपको अभी से मॉनसून के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। दरअसल, मॉनसून के काराण स्किन और बालों को नुकसान होता है। विशेषकर, बालों की बात करें, तो मॉनसून के दिनों में बारिश की वजह से बाल ड्राई हो जाते हैं, डैंड्रफ बढ़ जाते हैं और कई बार बालों की समस्या बढ़ने के कारण हेयर फॉल बढ़ जाता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप एसेंशियल ऑयल से अपने बालों की मसाज कर सकते हैं। इससे हेयर फॉल कम होने साथ-साथ कई अन्य समस्याओं से भी राहत मिलेगी। इस संबंध में आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानें विस्तार से।

लैवेंडर एसेंशियल तेल (Lavender Essential Oil)

Lavender Essential Oil

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए काफी हेल्पफुल माना जाता है। असल में, लैवेंडर ऑयल को जब किसी कैरियल ऑयल के साथ मिक्स करके हेयर स्कैल्प मसाज करते हैं, तो इससे इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल में भी कमी आती है। वैसे, आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को अपने शैंपू के साथ मिक्स करके हेयर वॉश कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना रोकने के लिए डाइट में शामिल करें ये फल, मिलेगा फायदा

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल (Peppermint Essential Oil)

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की तरह, पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल भी बालों के लिए बहुत उपयोगी होता है। खासकर, बारिश के दिनों में आप इस ऑयल से अपने बालों की मसाज जरूर करें। इसकी मदद से खुजली, जलन और स्कैल्प से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलती है। आपको बता दें, पेपरमिंट में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जब आप इससे मसाज करते हैं, तो हेयर फॉल कम होता है और डैंड्रफ में कमी आती है। हालांकि, पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल को डाइरेक्ट बालों पर लगाने से आपको सिर में सरसराहट महसूस हो सकती है। अगर सरसराहट या झनझनाहट ज्यादा बढ़ जाए, तो तुरंत हेयर वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना और टूटना कैसे हैं दो अलग समस्याएं? जानें

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल (Rosemary Essential Oil)

Rosemary Essential Oil

बारिश के दिनों में बालों का झड़ना बढ़ जाता है, जिससे बालों की वॉल्यूम पर असर पड़ता है। इस वजह से बाल पतले नजर आते हैं। कई बार, बारिश के दिनों में बालों को अच्छी केयर न मिलने के कारण, बाल की चमक कम हो जाती है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप रोजमेरी एसेंशियल ऑयल लगा सकते हैं। हालांकि, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को लंबे समय तक लगाए रखने पर स्कैल्प में काफी ज्यादा खुजली हो सकती है। इसे रोकने के लिए जरूरी है कि 10-15 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें या फिर रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को अन्य कैरियर तेल, जैसे नारियल तेल के साथ मिक्स करके अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों (हेयर फॉल) से छुटकारा पाना है तो आज से अपनाएं ये 7 आदतें, जल्द दूर होगी समस्या

लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल (Lemongrass Essential Oil)

बरसात के दिनों में बालों में डैंड्रफ की समस्या होना बहुत आम बात हो जाती है। वैसे, तो गर्मी के दिनों में भी पसीना और चिपचिपेपन के कारण डैंड्रफ, खुजली और स्कैल्प में रैशेज की समस्या हो जाती है। इस तरह की समस्याओं पर लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल कारगर तरीके से काम करता है। इसे आप रेगुलर बेसिस में यूज न करें, बल्कि दो सप्ताह में एक बार अप्लाई कर सकते हैं। डैंड्रफ की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए यह सबसे प्रभावी ऑयल्स में से एक है।

टी-ट्री एसेंशियल ऑयल (Tea Tree Essential Oil)

टी-ट्री एसेंशियल ऑयल में क्लींजिंग इफेक्ट, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल इफेक्ट होता है। टी-ट्री एसेंशियल ऑयल में मौजूद ये सभी गुण, इसे बरसात के दिनों में इस्तेमाल के लिए सबसे उपयोगी एसेंशियल ऑयल में से एक बनाता है। इस तेल से सिर की मसाज करने से स्कैल्प के रोमछिद्र खुलते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और बालों का झड़ना भी कम होता है।

image credit: freepik

Read Next

बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आजमाएं ये 5 नैचुरल उपाय

Disclaimer