कैंसर से बचाए मछली का सेवन

अगर आपको कैंसर से बचना है तो हफ्ते में दो बार करें मछली का सेवन। ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने हाल ही में अपनी शोध के आधार पर इस बात का खुलासा किया।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर से बचाए मछली का सेवन


हफ्ते में दो बार मछली खाने से स्तन कैंसर से मौत का खतरा कम होता है। ब्रिटिश शोधकर्ता 36 अध्ययनों का विश्लेषण करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।

 

प्लेट में परोसी हुई मछलीउन्होंनें बताया कि मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह तत्व कोशिकाओं में सूजन की आशंका को घटाता है, जिससे कैंसर का खतरा कम होता है। दिल को दुरुस्त रखने और अल्जाइमर्स से बचाव में भी ओमेगा-३ फैटी एसिड की अहम भूमिका मानी जाती है।

 

शोधकर्ताओं ने यह भी देखा 90 फीसदी लोग मछली के फायदे से अनजान हैं। इसी के चलते इनमें से ज्यादातक जरूरी खुराक नहीं ले पाते हैं।   

 

 Read More Health News In Hindi

Read Next

चेहरे पर झुर्रियां अब नो टेंशन

Disclaimer