ज्‍यादा फ्रेंच फ्राइज़ खाना हो सकता है जानलेवा, जानें क्‍यों

आपको फ्रेंच फ्राइज़ फूड ज्‍यादा पसंद है और हफ्ते में कम-कम 3 बार खा रहे हैं तो यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ज्‍यादा फ्रेंच फ्राइज़ खाना हो सकता है जानलेवा, जानें क्‍यों


इसमें आश्‍चर्य की कोई बात नहीं है कि फ्रेंच फ्राइज़ आपकी सेहत के लिए बिल्‍कुल भी फायदेमंद नहीं है। एक नए शोध के मुताबिक, अगर आपको फ्रेंच फ्राइज़ फूड ज्‍यादा पसंद है और हफ्ते में कम-कम 3 बार खा रहे हैं तो यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। 

 

अमेरिकल जर्नल और क्‍लीनिकल न्‍यूट्रीशन में प्रकाशित इस अध्‍ययन के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने 4,400 पुरूष और महिला, जिनकी उम्र 45 से 79 साल के बीच थी। 8 साल के इस रिसर्च में लोगों को फ्रेंच फाइज खाने में दिया जाता था। रिसर्च समाप्‍त होने के बाद परिणाम चौंकाने वाले थे। रिसर्च में शामिल कुल व्‍यक्तियों में 236 लोगों की जान जा चुकी थी। 

इसे भी पढ़ें: चम्‍मच से खाना खाने वालों को नहीं मिलते ये फायदे 

अंत में वैज्ञानिकों ने अध्‍ययन में पाया कि जो लोग फ्राइड पोटेटो या अन्‍य कोई फ्राइड को हफ्ते में दो बार से अधिक खाने वालों में जान जोखिम दोगुना हो जाता है। वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि, जो लोग रेगुलर आलू खाते हैं उनसे इस रिसर्च का कोई लेना-देना नहीं है, तो आलू प्रेमियों को घबराने की जरूरत नहीं है। आलू बहुत ही पौष्टिक सब्‍जी होती है, इसमें फाइबर और विटमिन जैसे तत्‍व पाए जाते हैं।    

इसे भी पढ़ें: सुबह गर्म नींबू पानी पीएंगे तो मिलेंगे 5 आश्‍चर्यजनक फायदे 

वहीं शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि इससे पहले भी कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि वसायुक्त, नमकीन, स्टार्च वाली सब्ज़ियों में अतिरंजित होने से वास्तव में मौत का खतरा बढ़ाने वाले होते हैं।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Eating In Hindi

Read Next

चिकन से बोर हो गए हैं तो तंदूरी प्रॉन करें ट्राई

Disclaimer