हर कपल में प्यार व्यक्त करने का एक तरीका शारीरिक संबंध बनाना है। प्यार इनके बीच की सबसे खूबसूरत अभिव्यक्ति है, लेकिन कई बार कुछ महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के लिए इतना अहसनिय दर्द होता है, जिसे बर्दाश्त करना भी मुश्किल हो जाता है। सेक्स करने के दौरान चुभन होना, दर्द होना या असुविधा महसूस होना न सिर्फ आपके लिए दर्दभरा (What can cause pain during sex) हो सकता है, बल्कि ये कई बार आपके रिश्ते में भी फर्क डाल सकता है। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान महिलाओं को होने वाले इस दर्द की समस्या को डिस्पेर्यूनिया कहा जाता है। आइए फरीदाबाद के यथार्थ अस्पताल के ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट और हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. चंचल गुप्ता से जानते हैं कि डिस्पेर्यूनिया के कारण, लक्षण और इलाज क्या है? (causes symptoms and treatment of dyspareunia)
डिस्पेर्यूनिया के कारण - Causes Of Dyspareunia in Hindi
- योनि को पर्याप्त मात्रा नेचुरल लुब्रिकेशन नहीं होने पर यौन संबंध के दौरान घर्षण और दर्द हो सकता है। यह आमतौर पर हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। साथ ही कुछ दवाओं या पर्याप्त फोरप्ले न होने के कारण होता है।
- यीस्ट इंफेक्शन, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, या यौन संचारित संक्रमण के कारण योनि में जलन और सूजन हो सकती है, जिससे सेक्स करते समय दर्द महसूस होता है।
- वुल्वा या योनि की सूजन, जो अलग-अलग कारणों से हो सकती है, जैसे इन्फेक्शन, एलर्जी या स्किन से जुड़ी समस्याएं, योनि में दर्द का कारण बन सकती है।
- एंडोमेट्रियोसिस के कारण भी गर्भाशय के अंदर मौजूद टिशू गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं, जिससे सेक्स करते समय पेट में दर्द होता है।
- गर्भाशय में होने वाले छोटे और गैर-कैंसर उभार, जिन्हें फाइब्रॉयड्स कहते हैं, कभी-कभी यौन संबंध के दौरान दर्द का कारण बन सकते हैं।
- पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज, जो प्रजनन अंगों में होने वाला एक इंफेक्शन है, जिसके कारण सेक्स करते समय योनि में दर्द, जलन और असुविधा महसूस हो सकती है।
- गर्भाशय निकालने (हिस्टेरेक्टॉमी) जैसी सर्जरी के बाद शरीर में बने निशान (स्कार) भी सेक्स के दौरान दर्द कारण बन सकते हैं।
- मानसिक दबाव, जैसे चिंता या तनाव, यौन संबंध के दौरान मांसपेशियों में तनाव पैदा कर सकते हैं, जिससे शारीरिक संबंध बनाने के दौरान आपको दर्द का अनुभव हो सकता है।
डिस्पेर्यूनिया के लक्षण - Symptosm of Dyspareunia in Hindi
- डिस्पेर्यूनिया का सबसे आम लक्षण सेक्स करने के दौरान यानि के बाहरी हिस्से या गहरे पेट में दर्द महसूस होना है।
- योनि या वुल्वा क्षेत्र में सूजन, जलन या असुविधा महसूस होना।
- गहरे पैल्विक हिस्से में दर्द होना, जो सेक्स करने के बाद बढ़ सकता है।
- तनाव या चिंता के कारण यौन संबंध के दौरान मानसिक और शारीरिक असुविधा होना
- योनि के अंदर ऐंठन, मांसपेशियों में तनी हुई स्थिति या दर्द होना।
डिस्पेर्यूनिया का इलाज - Treatment For Dyspareunia in Hindi
- अगर सेक्स के दौरान दर्द होने का कारण योनि का सूखापन है तो हार्मोनल क्रीम या गोलियां मदद कर सकती हैं। ये नेचुरल लुब्रिकेशन बढ़ाने में मदद करते हैं।
- अगर आपको दर्द होने का कारण इंफेक्शन है तो आप डॉक्टर की सलाह पर एंटीबायोटिक्स या एंटीफंगल दवाएं ले सकते हैं, जो संक्रमण को ठीक करने में फायदेमंद है।
- दर्द को कम करने के लिए ओवर-द-काउंटर दवाएं या डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाओं का सेवन भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
- अगर आपकी स्थिति गंभीर है, जैसे एंडोमेट्रियोसिस या फाइब्रॉयड्स के कारण आपको शारीरिक संबंध बनाने के दौरान तेज दर्द होता है तो आपतो सर्जरी कराने की जरूरत पड़ सकती है।
निष्कर्ष
डिस्पेर्यूनिया एक सामान्य, लेकिन गंभीर समस्या है, जो यौन संबंध के दौरान दर्द का कारण बन सकती है। इसके कारण शारीरिक और मानसिक दोनों हो सकते हैं, लेकिन इसका इलाज सही समय पर किया जा सकता है। इसलिए, अगर आपको सेक्स के दौरान दर्द महसूस हो, तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें ताकि दर्द के कारणों का सही पता लगाया जा सके।
Image Credit: Freepik