धूल से होने वाली एलर्जी (Dust Exposure) के 17 लक्षण और उपचार

डस्ट एक्स्पोजर के कारण व्यक्ति को कई लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे में लक्षणों के साथ कारण और बचाव के बारे में भी पता होना जरूरी है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
धूल से होने वाली एलर्जी (Dust Exposure) के 17 लक्षण और उपचार

कुछ लोगों को धूल से एलर्जी (Dust Allergy) हो जाती है। वैसे तो यह एक आम समस्या है। लेकिन इसके लक्षण रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि धूल में कई हानिकारक कारण पाए जाते हैं जो एलर्जी की वजह बनते हैं। जब वह कण सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं तो इम्यूनिटी को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में इम्यून सिस्टम एंटीबॉडी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देता है, जिसके कारण एलर्जी होती है। इस समस्या के होने को व्यक्ति को लक्षण के तौर पर सांस लेने में तकलीफ, खांसी, लाल आंखें, छींके आदि परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि धूल से होने वाली एलर्जी के क्या-क्या लक्षण (causes of dust exposure) हैं? साथ ही इसके कारण (symptoms of dust exposure) और उपचार (Treatment of dust exposure) भी जानेंगे। इसके लिए हमने हीलिंग केयर ईएनटी क्लीनिक नोएडा के ईएनटी स्पेशलिस्ट (एमबीबीएस एमएस) डॉ अंकुर गुप्ता (Dr. Ankur Gupta) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे

 

धूल से होने वाली एलर्जी के कारण (causes of dust exposure)

जैसा कि हमने पहले भी बताया जब धूल में मौजूद हानिकारक कण सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते हैं तो इम्यून सिस्टम एंटीबॉडी बनाना शुरू करता है, जिसके कारण एलर्जी होती है। इसके अलावा जो लोग धूम के संपर्क में अधिक आते हैं या बिना मास्क लगाए ट्रैवल करते हैं, उन्हें भी ये समस्या हो सकती है। कभी-कभी साफ-सुथरे घरों में भी ये धूल के कण मौजूद हो सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उन्हें भी इसके लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा जो लोग अपने आसपास सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं उन्हें भी इस तरह की समस्या हो सकती है। जानते हैं इसके लक्षण...

 इसे भी पढ़ें- पानी से भी हो सकती है आपको एलर्जी, जानें Water Allergy का कारण और लक्षण

धूल से होने वाली एलर्जी के लक्षण (symptoms of dust explosion)

एलर्जी होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जो कि निम्न प्रकार हैं-

1 - गले में खराश हो जाना

2 - व्यक्ति को खांसी हो जाना

3 - आंखों में सूजन महसूस करना

4 - अनिद्रा की समस्या यानी नींद ना आना

5 - सांस लेने में दिक्कत महसूस करना

6 - घबराहट महसूस करना

7 - बात करने में कठिनाई होना

8 - जी मचलाना

9 - आंखों में खुजली लगना

10 - त्वचा में खुजली होना

11 - आंखों से पानी आना

12 - सीने में दर्द महसूस करना

13 - लाल आंखे हो जाना

14 - सीने में जकड़न महसूस करना

15 - आंखों के नीचे की त्वचा पर छाले पड़ जाना।

16 - साइनस का एक्टिव होना यानी चेहरे पर दर्द होना।

17- घरघराहट महसूस करना

डॉक्टर कैसे पता लगाते हैं कि व्यक्ति को धूल से एलर्जी है?

सबसे पहले डॉक्टर यह पता लगाते हैं कि व्यक्ति को होने वाली एलर्जी क्या सच में धूल मिट्टी से है। इसके लिए वे सबसे पहले इस स्क्रीन प्रिक टेस्ट की मदद लेते हैं। इस टेस्ट के माध्यम से व्यक्ति के चेहरे पर कुछ पदार्थ लगाया जाता है फिर उस पदार्थ को लगाने के बाद कुछ समय तक इंतजार किया जाता है और यह देखा जाता है कि प्रभावित हिस्सा उभर रहा है या नहीं। या प्रभावित हिस्से पर खुजली या लाल निशान आते हैं या नहीं। अगर आते हैं तो यह समझा जाता है कि व्यक्ति को एलर्जी है। इसके अलावा खून की जांच से भी व्यक्ति की एलर्जी का टेस्ट होता है हालांकि खून की जांच के नतीजे ज्यादा स्पष्ट नहीं मानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Milk Allergy: अगर शरीर में हो जाए दूध से एलर्जी तो दिखते हैं ये 6 लक्षण, जान लें बचाव

धूल से होने वाली एलर्जी के घरेलू उपचार

1 - शहद के माध्यम से ढूंढ के एलर्जी को दूर किया जा सकता है। शहद के फायदों के बारे में लोगों को पता होना चाहिए। अगर आप नियमित रूप से शहद का सेवन करते हैं या शहद को पानी में मिलाकर सेवन करते हैं तो ऐसा करने से शहद के अंदर पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबॉयल गुण एलर्जी को दूर करने में बेहद मददगार हैं।

2 - धूल से होने वाली एलर्जी को दूर करने में एलोवेरा भी आपके काम आ सकता है। ऐसे में आप एलोवेरा के पत्ते को काटें और उसके जेल को निकाल कर, मिक्सी के माध्यम से इसका जूस तैयार करें। अब बने जूस का सेवन करें। ऐसा करने से धूल से एलर्जी की समस्या दूर हो सकती है। बता दें कि एलोवेरा के अंदर एंटी इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करने में उपयोगी हैं।

3 - पुदीने वाली चाय भी धूल की एलर्जी को दूर करने में उपयोगी है। बता दें कि पुदीना के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो डस्ट एलर्जी को दूर करने में प्रभावी हैं। ऐसे में आप पुदीना की चाय को बनाने के लिए सबसे पहले पुदीना के पत्तों को एक कप गर्म पानी में मिलाएं और 5 मिनट तक उबालें। थोड़ी देर बाद उसे छानें और उसमें शहद मिलाकर इसका सेवन करें। ऐसा करने से समस्या दूर होगी।

4 - देसी घी का उपयोग डस्ट एलर्जी को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। बता दें देसी घी को आयुर्वेद में सूजन को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में अगर आपको बार बार छींक आ रही है तो एक चौथाई देसी घी का सेवन करें। इसके अलावा आप घी के साथ गुड़ को भी मिला सकते हैं। ऐसा करने से डस्ट एलर्जी दूर हो जाएगी।

 इसे भी पढ़ें- Fish Allergy: मछली खाने से एलर्जी (फिश एलर्जी) की समस्या क्यों होती है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि डस्ट होने पर व्यक्ति को कुछ घातक समस्याएं जैसे अस्थमा की समस्या, साइनस की समस्या आदि हो सकती है। ऐसे में इस समस्या को तुरंत ठीक करना जरूरी है। ऊपर बताए गए घरेलू उपचार इस समस्या को दूर करने में काफी उपयोगी हैं। वहीं अगर ऊपर बताए गए लक्षण आपको बार-बार नजर आ रहे हैं तो फिर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें वरना समस्या बढ़ सकती है।

इस लेख में इस्तेमाल की जानें वाली फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

Read More Articles on other diseases in hindi

Read Next

निमोनिया के बाद जल्दी रिकवरी के लिए क्या करें? जानें डॉक्टर से

Disclaimer