क्या सच में पानी पीने से त्‍वचा में आता है निखार

पानी हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन इसका अधिक सेवन करने से त्‍वचा में निखार नहीं आता है, इसलिए त्‍वचा को निखारने के लिए स्‍वस्‍थ आहार और फलों को सेवन करना फायदेमंद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सच में पानी पीने से त्‍वचा में आता है निखार


पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन हमारी स्वास्थ्य के साथ हमारी त्वचा की रंगत और चमक को भी बढ़ा देता है। क्या आपको पता है कि ये एक अधूरा  सच है? जी, ये सही है कि पानी हमारे सौंदर्य और स्वास्थ्य दोनों की ही सलामती के लिए ही आवश्यक होता है। पानी त्वचा का प्राकृतिक पोषक है। यह झुर्रियों से निजात दिलाता है और बेजान त्वचा में चमक पैदा कर देता है। लेकिन त्वचा की चमक के लिए ये काफी नहीं होता है, इसके लिए आपकों संतुलित आहार और सनस्क्रीन का उपयोग बहुत जरूरी है।

Balanced diet

संतुलित आहार

कई शोधों के अनुसार पानी का कम या ज्यादा मात्रा में सेवन का त्वचा के हाइड्रेशन से बहुत कम वैज्ञानिक संबध है। पानी के सेवन की त्वचा के सुधार में कोई भूमिका नहीं होती है  है। त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए संतुलित आहार और सनस्क्रीन उपयोगी होती है। विटामिन ए, बी, सी. और ई वाले फल और सब्जी त्वचा की नमी को बचाए रखते है और नई कोशिकाओं के निखार में भी मदद करते है। पर्याप्त मात्रा में इन आहारों का सेवन ना करना, त्वचा को रूखा और पपड़ीदार बना देता है ।सादे पानी की तुलना में रसीले फलों, सब्जियों, सूप का सेवन ज्यादा लाभकारी है । इसका कारण इसमें मौजूद फाइबर की मात्रा हो सकती है  जो लोगों को ऊर्जा देती है साथ ही ओवरइटिंग से भी रोकती है ।

इसे भी पढ़ें- गुनगुना पानी के होते हैं ये कमाल के फायदे

सनस्क्रीन की उपयोग

सभी जानते है कि सूरज की किरणें हमारी त्वचा की नमी को जला देती है। ये त्वचा में झुर्रिया और चकत्ते पैदा कर देती है। सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणें न केवल त्वचा को जलाती हैं, बल्कि इससे स्किन कैंसर की आशंका भी बढ़ती है। त्वचा को इन हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग बहुत जरूरी है।शुष्क त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर बेस्ड सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग करना चाहिए। यदि सनस्क्रीन लगाने के बाद आपकी त्वचा की चमक खो जाती है तो समझिए कि यह सनस्क्रीन आपकी त्वचा के लिहाज से ठीक नहीं है। इसलिए हमेशा मैट फिनिश वाली सनस्क्रीन चुनें।धूप में निकलने से कम से कम 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाने से ही फायदा मिलता है। ऐसा करने से सनस्क्रीन लोशन आपकी त्वचा में अच्छे तरीके से मिल जाएगी और सूर्य की किरणों के प्रभाव को बेअसर करने में कारगर हो सकेगी।

 

Sunscreen

पानी और शरीर  

त्वचा की चमक में पानी की भूमिका भले ही कम मापी गई हो लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि स्वस्थ शरीर के लिए पानी एक आवश्यक अंग होता है। पानी, हमारे शरीर से विषैले तत्वों को  निकालने का काम करता है और शरीर में उत्पनन्न  होने वाले बेकार तत्वों  को पेशाब और पसीने के रूप में बाहर निकाल देता है।

 

ImageCourtesy@GettyImages

Read more Article on Beauty In Hindi

Read Next

सर्दियों में हाथों की देखभाल के पांच आसान उपाय

Disclaimer