Doctor Verified

शरीर की चर्बी घटाने के लिए रोज करें ये 5 मूवमेंट्स, फिट रहेंगे फिट

Body Movements For Fat Loss: शरीर में जमी चर्बी न सिर्फ आपके लुक को खराब करती है, बल्कि ये कई बीमारियों का कारण बनती है। ऐसे में आइए जानते हैं चर्बी कम करने के लिए कौन-से मूवमेंट्स करें? 
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर की चर्बी घटाने के लिए रोज करें ये 5 मूवमेंट्स, फिट रहेंगे फिट

Movements To Reduce Body Fat in Hindi: आज के समय में बिजी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। गलत खानपान और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शरीर की चर्बी बढ़ने लगती है, जो न सिर्फ वजन बढ़ने का कारण बनती है, बल्कि कई बीमारियों को जन्म दे सकती है। इसलिए अपने शरीर को फिट रखने और चर्बी को कम करने के लिए जरूरी है कि हेल्दी डाइट के साथ-साथ आप अपने रूटीन में कुछ ऐसी गतिविधियां शामिल करें, जो आपके पूरे शरीर की चर्बी कम करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में आइए उत्तम नगर में स्थित योग जंक्शन के योग थेरेपिस्ट प्रवीण गौतम से जानते हैं कि शरीर की चर्बी कम करने के लिए क्या करना चाहिए? (how to reduce body fat)

शरीर की चर्बी घटाने के लिए मूवमेंट्स - Movements To Reduce Full Body fat in Hindi

1. एड़ी और हाथों को ऊपर-नीचे करना

यह मूवमेंट हल्के लेकिन काफी प्रभावी एक्सरसाइज माना जाता है, जो आपके पूरी शरीर को एक्टिव रखता है। यह पैरों, कंधों और पेट की मांसपेशियों को टोन करने, बल्ड फ्लो और लसीका तंत्र को एक्टिव करता है, जिससे शरीर की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्निंग में मदद करता है। इस मूवमेंट को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं औरपैर खंदे की चौड़ाई में रखें। दोनों हाथों को सिर के ऊपर उठाएं और साथ ही एड़ी भी उठाएं। फिर हाथों और एड़ी को नीचे लाएं। इसे मूवमेंट में लगातार 1 या 2 मिनट तक करें।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद थाई फैट बढ़ गया है? इन 5 उपायों से जल्‍दी घटा पाएंगी चर्बी

2. स्पॉट जॉगिंग

पूरे शरीर की चर्बी कम करने के लिए आप स्पॉट जॉगिंग मूवमेंट (exercise to reduce body fat) भी कर सकते हैं। यह एक्सरसाइज दिल की धड़कन को बढ़ाने, कैलोरी जलाने और सहनशक्ति बढ़ने में मदद करता है। यह पैरों, पेट और हाथों की मांसपेशियों को एक्टिव करता है और फैट लॉस में मदद करता है। इसे कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है। इस मूवमेंट को कम करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं, कमर सीधी रखें और फिर एक ही जगह पर पैर उठाकर दौड़ने की एक्टिंग करनी चाहिए। इस दौरान अपने हाथों को झुलाते रहे।

3. योगी स्क्वॉट

योगी स्क्वॉट जिसे आम भाषा में मालासन भी कहते हैं। यह पोज जांघ, हिप्स, पीठ और पैरों की ताकत बढ़ाता है, पाचन में सुधार करने, पेट की चर्बी कम करने, और शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करता है। महिलाओं के लिए यह पोज हार्मोनल बैलेंस और पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं में भी फायदेमंद होता है। इस मूवमेंच को करने के लिए पैरों को हिप्स से थोड़ा ज्यादा फैलाकर और पंजों को बाहर की ओर घुमाकर खड़े हो जाएं। इसके बाद धीरे-धीरे घुटनों को मोड़ते हुए नीचे बैठें जैसे कि आप जमीन पर बैठ रहे हों। साथ ही पीठ सीधी रखें, छाती खुली रहे, और दोनों हाथों को नमस्ते की मुद्रा में जोड़ें। इस पोज में आप 30 से 60 तक होल्ड करें या धीरे-धीरे ऊपर-नीचे करें।

Movements For Body Fat

4. हाई नीज

हाई नीज मूवमेंट यानी घुटनों को ऊपर उठाने की मुद्रा एक हाई-इंटेंसिटी कार्डियो मूवमेंट है, जो जल्दी से कैलोरी जलाने में मदद करता है। यह जांघों, पेट और शरीर की निचली मांसपेशियों को टोन करने का काम करता है। इससे पेट की चर्बी तेजी से कम होती है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इस मुद्रा को करने के लिए आप सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और हाथों को साइड में रखें। इसके बाद एक-एक करके घुटनों को तेजी से ऊपर उठाएं और दौड़ते रहें और अपने हाथों को तेजी से आगे-पीछे झुलाएं।

इसे भी पढ़ें: क्या कार्डियो से पेट की चर्बी तेजी से कम की जा सकती है? एक्सपर्ट से जानें

5. गॉडेस मूव्स

गॉडेस मूव्स का अर्थ है कि आप देवी की मुद्रा में आए। इस आसन को करने से जांघों, हिप्स और पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद मिलती है। यह हार्मोन्स को बैलेंस करके फैट लॉस में मदद करता है। साथ ही, शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है। इस आसन को करने के लिए अपने पैरों को चौड़ा फैलाएं और पंजों को बाहर की ओर करें। घुटनों को मोड़ते हुए नीचे बैठें जैसे कि आप एक देवी मुद्रा में हैं। इसके बाद धीरे-धीरे ऊपर-नीचे होना शुरू करें। साथ ही अपने हाथों को ऊपर उठाना या साइड में ले जाने की प्रक्रिया भी दोहराएं।

निष्कर्ष

अपने पूरे शरीर की चर्बी कम करने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना 15 मिनट इन 5 मूवमेंट्स का अभ्यास करें। इससे न सिर्फ आपको वजन कम करने और चर्बी घटाने में मदद मिलेगी, बल्कि ये आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इसके साथ ही, अपने खान-पान और हेल्दी लाइफस्टाइल का भी खास ध्यान रखें।

Image Credit: Freepik

FAQ

  • कौन सी बीमारी में वजन बढ़ता है?

    वजन बढ़ने का कारण सिर्फ खराब लाइफस्टाइल ही नहीं, बल्कि कुछ बीमारियों भी हो सकती है, जिसमें हाइपोथायरायडिज्म, कुशिंग सिंड्रोम, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम शामिल है।
  • तेजी से वजन घटाने के लिए क्या खाएं?

    वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें, जिसमें फैट कम हो, जैसे- संपूर्ण खाद्य पदार्थ, लीन प्रोटीन, सब्जियां, फल, नट और सीड्स।
  • कौन सा पानी पेट की चर्बी कम करता है?

    पेट की चर्बी कम करने के लिए आप अपनी डाइट में अलग-अलग तरह के पानी को शामिल कर सकते हैं, जिसमें जीरा पानी, मेथी पानी, नींबू पानी आदि शामिल है।

 

 

 

Read Next

क्या 1 दिन में दो बार खाना खाने से वजन कम होता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer