स्क्रब का प्रयोग त्वचा से डेड सेल्स को निकालने, त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। स्क्रब चेहरे के अलावा अन्य बॉडी पार्ट्स पर भी इस्तेमाल किया जाता है। स्क्रबिंग जल्दी-जल्दी करना भी स्किन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए इसे रेगुलर नहीं करना चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक सप्ताह में 2 बार से ज्यादा स्क्रब का प्रयोग करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा भी ऐसी कई स्थितियां हैं, जब आपको स्क्रब का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
धूप से लौटने के बाद
धूप से लौटने के तुरंत बाद स्क्रब का प्रयोग करने से त्वचा छिल सकती है। दरअसल धूप में रहने से त्वचा के पोर्स विटामिन डी अवशोषित करने के लिए खुल जाते हैं। ऐसे में जब आप धूप से लौटने के बाद स्क्रब का प्रयोग करते हैं, तो आपकी त्वचा छिल जाने का खतरा होता है। अमूमन धूप से लौटने के तुरंत बाद चेहरा सादे साबुन या फेसवॉश से भी नहीं धोना चाहिए। कम से कम 20-30 मिनट बाद ही चेहरा धोएं।
इसे भी पढ़ें:- मुंहासों को 5 दिन में आसानी से ठीक करते हैं पान के पत्ते, जानें कैसे
टॉप स्टोरीज़
सर्जरी के बाद
किसी भी प्रकार की सर्जरी के बाद त्वचा पर स्क्रब का प्रयोग करना गलत है। सर्जरी के बाद त्वचा को अपनी पूर्ववत स्थिति में आने में थोड़ा समय लगता है। आमतौर पर किसी भी सर्जरी या गंभीर चोट के 30-45 दिन बाद ही स्क्रब का प्रयोग करना चाहिए लेकिन इसके पहले जांच लेना चाहिए कि घाव पूरी तरह भर गया है और त्वचा में पर्याप्त कठोरता आ गई है।
लाइटनिंग एजेंट्स के इस्तेमाल के बाद
अगर आप भी निखार के लिए स्किन लाइटनर का प्रयोग करती हैं, तो ध्यान रखें कि स्किन लाइटनर के बाद स्क्रब का प्रयोग बिल्कुल न करें। स्किन लाइटनर में मौजूद केमिकल्स त्वचा की ऊपरी पर्त को नुकसान पहुंचा देती हैं, जिससे स्क्रब करने पर इसका प्रतिकूल प्रभाव त्वचा पर दिखता है। इस दौरान स्क्रब करने से त्वचा में सूजन और इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:- चावल के स्टार्च से मिलेगी खूबसूरत त्वचा, बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट
केमिकल बॉडी पील के पहले और बाद
फेस या बॉडी से डेड स्किन सेल्स को निकालने और चमक बढ़ाने के लिए पील ऑफ जेल का प्रयोग किया जाता है। ये केमिकल बॉडी पील त्वचा की ऊपरी पर्त को पहले ही निकाल चुका होता है। ऐसे में अगर आप स्क्रब का प्रयोग करते हैं, तो इससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे- दाने निकलना, इंफेक्शन होना, त्वचा का काला होना आदि। इसलिए इन स्थितियों में स्क्रब का प्रयोग न करें।
कब करें स्क्रब का प्रयोग
अगर आपकी त्वचा सामान्य है, तो नहाते समय सबसे पहले माइल्ड फेसवॉश से चेहरे को धो लें और फिर स्क्रब का प्रयोग करें। ध्यान रखें बहुत ज्यादा मात्रा में स्क्रब न लें और इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर स्क्रब करें। इससे आपको खूबसूरत और चमकदार त्वचा मिलेगी।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care in Hindi