क्या स्किन केयर के ये इंटरनेट हैक्स वाकई काम करते हैं? एक्सपर्ट से जानें

सुंदरता बढ़ाने और स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए हम जो इंटरनेट स्किन केयर हैक्स आजमाते हैं, क्या वो सच में काम करते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या स्किन केयर के ये इंटरनेट हैक्स वाकई काम करते हैं? एक्सपर्ट से जानें


चेहरे की सुंदरता बढ़ाने और उसे हेल्दी रखने के लिए इंटरनेट पर कई तरह के हैक्स देखने को मिलते हैं। ये स्किन केयर हैक्स देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं, जिसका इस्तेमाल लोग सुंदरता बढ़ाने या त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए करने लगते हैं। कभी-कभी ये हैक्स काम कर जाते हैं, लेकिन कई बार ये आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा देते हैं। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही स्किन केयर हैक्स के बारे में बात करेंगे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं और कई इंफ्लुएंसर्स इस तरह के ब्यूटी हैक्स को शेयर करते हैं, ताकि उन्हें अच्छे लाइक्स, और फॉलोवर्स मिल सकें। सर्टिफाइड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर हुमा शेख ने ऐसे ही 3 इंटरनेस वायरल स्किन केयर हैक्स के बारे में बताया है, जो आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में कोई खास योगदान नहीं देते हैं। 

इंटरनेट पर वायरल स्किन केयर हैक्स - Viral Skin Care Hacks on the Internet in Hindi 

1. डार्क सर्कल्स के लिए ग्रीन टी बैग का उपयोग करना

सोशल मीडिया पर डार्क सर्कल्स को हटाने या कम करने के लिए ग्रीन टी बैग का हैक काफी वायरल होता है। कई इंफ्लुएंसर्स डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए ग्रीन टी इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। डॉ हुमा शेख के मुताबिक ग्रीन टी सिर्फ आपकी आंखों के नीचे ठंडक देने में मदद करता है, डार्क सर्कल्स कम करने में कोई खास योगदान नहीं देता है। 

करें ये काम -

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए अपने आहार और सोने के तरीके पर काम करें। कई लोगों को जेनेटिक कारणों से भी डार्क सर्कल्स होते हैं, जिसे हटा पाना मुश्किल हो सकता है। 

2. कॉफी फिल्टर स्किन से ऑयल हटाएं

त्वचा से ऑयल कम करने या हटाने में कॉफी फिल्टर किसी तरह से काम नहीं करता है। अगर आप चेहरे का ऑयल कम करना चाहते हैं तो ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

करें ये काम - 

त्वचा पर ऑयल को कम करने के लिए आप ऐसे उत्पादों का उपयोग करें जो चेहरे पर तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद कर सकें। 

इसे भी पढ़ें: नेचुरल ग्लो पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें गुलाब के फूलों का इस्तेमाल

3. ओटमील से बढ़ता है त्वचा का निखार

ओटमील कुछ समय के लिए आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है, लेकिन लंबे समय के लिए चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए ओटमील फेस मास्क का इस्तेमाल करना उतना प्रभावी नहीं हो सकता है। 

करें ये काम - 

त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए आप विटामिन सी या ग्लाइकोलिक एसिड का उपयोग कर सकते हैं। 

इंटरनेट पर वायरल किसी भी स्किन केयर या ब्यूटी हैक्स को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी हो, तो उस हैक को इस्तेमाल करने से बचें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

सर्दियों में ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगी निखरी त्वचा

Disclaimer