दलिया से बनाएं ये 2 बेहतरीन फेस पैक, चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के साथ बढ़ाएगा निखार

दलिया से तैयार फेसपैक से आप बेदाग स्किन पा सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर किस तरह तैयार करें दलिया फेसपैक
  • SHARE
  • FOLLOW
दलिया से बनाएं ये 2 बेहतरीन फेस पैक, चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के साथ बढ़ाएगा निखार

ग्लोइंग स्किन से महिलाओं का कॉन्फिडेंट लेवल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। मार्केट्स में कई ऐसे महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स हैं, जिससे आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं। लेकिन इससे आपकी स्किन को कई नुकसान भी होता है। ऐसे में इन प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खे ट्राई करना हमारे लिए सबसे बेहतर होता है। घरेलू नुस्खों से स्किन को नुकसान पहुंचने की संभावना काफी कम होती है। क्योंकि हम घरेलू नुस्खों में ज्यादातर ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो ऑर्गेनिक होती हैं। साथ ही घर में बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं। आज हम आपको इस लेख में दलिया से स्किन पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस फेसपैक से ना सिर्फ स्किन की कई समस्याओं से बचाव किया जा सकता है, बल्कि यह आपकी स्किन को पौष्टिकता भी प्रदान करता है। इससे डेड स्किन की समस्या से भी राहत पा सकते हैं। साथ ही आपकी स्किन की खूबसूरती में चार चांद लगता है। आइए जानते हैं बेदाग स्किन के लिए घर पर दलिया से कैसे तैयार करें फेसपैक?

दलिया और नींबू से बनाएं फेसपैक

आवश्यक सामाग्री

  • दलिया - 2 चम्मच
  • नींबू का रस - 1 चम्मच
  • शहद - 1 चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल

  • दलिया और नींबू से फेसपैक बनाने के लिए 1 कटोरी लें। इसमें सभी सामाग्री को अच्छी डालें।
  • अब इसको मिक्स करते हुए थोड़ा-थोड़ा पानी डालें। इसमें पानी तब तक मिलाएं, जब तक पेस्ट गाढ़ा न हो जाए।
  • अब इसे थोड़ी देर के लिए थोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • जब पेस्ट सूख जाए, तो अपने चेहरे को अच्छी तरह से गुनगुने पानी से धो लें।
  • सप्ताह में दो बार इस फेस मास्क का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

दलिया और ओट्स से बनाएं फेसपैक

आवश्यक सामाग्री

  • दलिया - 1 चम्मच
  • ओट्स - 1 चम्मच
  • नारियल तेल - 1 चम्मच
  • पानी- आवश्यकतानुसार

दलिया ओट्स का फेसपैक बनाने की विधि

  • दलिया और ओट्स से फेसपैक तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें। इसमें नारियल तेल, दलिया और ओट्स मिक्स करें। अब इस मिश्रण को मिक्सी में अच्छी तरह ब्लेंड करें।
  • अब इस पाउडर में 2 से 3 चम्मच पानी मिक्स करें। जरूरत पड़ने पर आप और भी पानी मिला सकते हैं। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं।
  • करीब 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन पर निखार आएगा। 
  • यह फेसपैक आपकी स्किन पर मॉइश्चराइज बरकरार रखता है। बेहतर परिणाम के लिए आप इसे सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं। 
 

दलिया स्किन के लिए कैसे है फायदेमंद

स्किन के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए दलिया काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल से स्किन को आराम मिलता है, साथ ही स्किन से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। स्किन को मॉइश्चराइज और हेल्दी बनाए रखने के लिए दलिया काफी फायदेमंद होता है। दलिया में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाता हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं। साथ ही इससे ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो सकती है।

Read More Article On Skin Care In Hindi

Read Next

स्किन में हाइड्रेशन बढ़ाने के 10 टिप्स, जिनसे कम होंगे त्वचा पर दिखने वाले बुढ़ापे के लक्षण

Disclaimer