सर्दी की शुरुआत के साथ ही चेहरे की स्किन भी ड्राई होनी शुरू जो जाती है, जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें सर्दी के मौसम में खास केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में अगर स्किन की देखभाल न की जाए तो चेहरे पर जल्द ही एजिंग नजर आने लगती है। सर्दी के मौसम में हमारे चेहरे को भरपूर पोषण की जरूरत होती है, ऐसे में आप घर में वीकेंड पर अपनी स्किन की देखभाल के लिए होममेड फेस मास्क (Homemade face mask) बना सकते हैं। इसे लेख में हम आपको 3 DIY फेस मास्क बनाने का तरीका बताने वाले हैं जिससे आपके चेहरे की स्किन सॉफ्ट और शाइनी (DIY best homemade face mask) हो सकती है।
सर्दियों में त्वचा को पोषण देने के लिए बनाएं फेस मास्क - DIY Face Masks For Winter to Nourish Your Skin In Hindi
एवोकाडो फेस मास्क (Avocado Face Mask)
एवोकाडो भले ही महंगा आता है लेकिन अगर आपने इसे चेहरे पर इस्तेमाल कर लिया तो आप पैसे की परवाह किए बिना ही इसे चेहरे पर लगाने लगेंगे। विटामिन और हेल्दी फैट्स से भरपूर एवोकाडो में शहद मिलाकर आप फेस मास्क बना सकते हैं। इस बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को मैश कर लें और फिर इसमें जरूरत के अनुसार शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर ताजे पानी से इसे साफ करें, आपकी स्किन फ्रेश और हाइड्रेटेड महसूस करेगी।
इसे भी पढ़ें: त्योहारों पर इस तरह से करें मेकअप, आएगा नेचुरल ग्लो और दिखेंगी खूबसूरत
ओट्स और दही फेस मास्क (Oats and Yogurt Face Mask)
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ओट्स मददगार साबित होता है और प्रोबायोटिक्स और लैक्टिक एसिड से भरपूर दही स्किन को पोषण देता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच ओट्स का पाउडर और 2 चम्मच ताजा दही चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करके फेस मास्क तैयार करें और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। बाद में ताजे पानी से चेहरा को सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
नारियल तेल और केले का फेस मास्क
विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर केला खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाने से भी फायदा करता है, वहीं नारियल के तेल से स्किन को अंदर से पोषण मिलता है। नारियल तेल और केले का फेस मास्क बनाने के लिए आपको 1 पका मैश किया हुआ केला और 1 चम्मच नारियल का तेल चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करके चिकना फेस मास्क तैयार करें और फिर इसे अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट के लिए लगाकर रखें। समय पूरा होने पर स्किन को पानी से साफ करें। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आप महसूस करेंगे कि आपकी स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट हो गई है।