किसी रिश्ते को जोड़ना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन उससे अलग होना बहुत आसान होता है। आजकल के समय में तलाक लेना बहुत ही आम चीज हो गई है। अगर दपंति के बीच में जरा भी अनबन हो रही है तो लोग उसका हल निकालने के बजाय अलग होना बेहतर समझ रहे हैं। वैवाहिक जीवन का अंत करना न केवल इसलिए कठिन होता है कि कानूनी कार्यवाहियां आपकी सारी ऊर्जा सोख लेती हैं बल्कि इस मामले से निबटना और भी जटिल होता है यदि अतिरिक्तक पहलू के रूप में बच्चों पर भी विचार करना पड़े। एक दूसरे के प्रति अनुभूतियों और नजरिए में बदलाव दिल को काफी झकझोरने वाला होता है लेकिन किसी सम्बन्ध को समाप्तद करने के मामले से बहुत सुंदरतापूर्वक निबटे जाने की ज़रूरत होती है।
इसे भी पढ़ें : इन 3 महीनों में शादी करने वाले कपल्स रहते है सबसे खुश
गलतफहमी की गुंजाइश न रखें
किसी सम्बन्ध को समाप्ता करना पारस्परिक निर्णय होना चाहिए और आपस में बैठकर बात कर लेनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी न रहे। हो सकता है कि दोनों के बीच संवाद का तार टूट चुका हो लेकिन फिर भी कुछ महत्व पूर्ण मसलों पर चर्चा करना फिर भी ज़रूरी है। यह विचार-विमर्श शांतिपूर्वक और निर्णायक रूप में करें।
टॉप स्टोरीज़
सामने वाले पर बात न थोपे
इस बारे में कोई फैसला देने से बचें कि किसकी गलती ने सम्बन्ध को खराब कर दिया। चाहे आपको लगता हो कि पूरी तरह से यह सामने वाले की गलती से ही हुआ है लेकिन अपनी इस राय को जाहिर न करें। सम्बन्ध का समापन किसी दोषारोपण के साथ नहीं होना चाहिए क्योंरकि इसमें दोनों की ही कुछ न कुछ भूमिका रही हो सकती है।
कन्फ्यूजन भी हो सकती है वजह
सम्बन्ध खत्म करने का फैसला कर लेने पर इस विचार पर टिक जाना चाहिए। कोई खुले विकल्प वाला सम्बन्ध या सम्बन्ध को बरकरार रखने की उम्मीिद कायम रखना नासमझी है। अपने निर्णय पर मज़बूती से अडिग रहें। सम्बन्ध समाप्त करने के लिए खुद को मानसिक दृढ़ बनाएं।
इसे भी पढ़ें : रिलेशनशिप में नहीं होना चाहिए ज्यादा पर्सनल स्पेस, बढ़ जाती हैं दूरिया
पैसों को न बनाएं वजह
वित्तीय मामलों और बच्चों के संरक्षण आदि मसलों को हल करने के लिए किसी अटार्नी से सलाह लें। अलग रह रहे अपने साथी से औपचारिक सम्बन्ध कायम रखें। आपका दृष्टिकोण न तो शत्रुतापूर्ण होना चाहिए न ही दोस्ता का। आप न्यूट्रल रहकर मसले का हल निकालें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Article on Relationship in Hindi