Health Insurance VS Mediclaim in Hindi: जब बात अपनों की आती है, तो हम अपने परिवार की सेहत के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरतते। उनकी सेहत ही हमारी प्राथमिकता होती है और यह सही भी है। सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार और निजी कंपनियां हेल्थ प्लान देती हैं। इन हेल्थ प्लान की जरूरत तब होती है जब परिवार के किसी व्यक्ति को मेडिकल हेल्प लेनी पड़ती है। जब हेल्थ प्लान लेने की बात आती है, तो हमारे दिमाग में दो चीजों के नाम सबसे पहले आते हैं। पहला है हेल्थ इंश्योरेंस और दूसरा है मेडिक्लेम। ये दोनों ही हेल्थ प्लान जरूरत पड़ने पर हमारे काम आते हैं लेकिन यह दोनों एक-दूसरे से अलग है। तो चलिए जानते हैं इनमें क्या अंतर है और आपको अपने लिए कौन सा हेल्थ प्लान लेना चाहिए। इस विषय को और बेहतर ढंग से समझने के लिए हमने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड में सीनियर एसोसिएट और पॉलिसी एक्सपर्ट पूजा भट्ट से बात की।
हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?- What is Health Insurance
हेल्थ इंश्योरेंस में मेडिकल और सर्जिकल दोनों का मुआवजा मिलता है। अगर आप इंश्योरेंस कंपनी के नेटवर्क वाले हॉस्पिटल में भर्ती हैं, तो पूरा इलाज कैशलेस भी हो सकता है। वहीं अगर हॉस्पिटल आपकी बीमा कंपनी के नेटवर्क में नहीं है, तो आप हॉस्पिटल का खर्च देने के बाद, कंपनी से रिम्बर्समेंट ले सकते हैं।
मेडिक्लेम क्या है?- What is Mediclaim
मेडिक्लेम वह हेल्थ प्लान है जिसके तहत स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों के लिए आर्थिक मदद मिलती है। अगर आपको अचानक से किसी मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत पड़ जाए, तो मेडिक्लेम बहुत काम आता है। लेकिन मेडिक्लेम में केवल हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्चे का ही कवर मिलता है। अन्य खर्चे आपको खुद ही उठाने होते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम में क्या फर्क है?- Health Insurance VS Mediclaim
मेडिक्लेम हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्च को कवर करता है। जबकि हेल्थ इंश्योरेंस हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्च के साथ और भी कई चीजें कवर करता है जैसे- भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च। फर्ज कीजिए कि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है। इस स्थिति में अगर उस व्यक्ति के पास मेडिक्लेम है, तो उसके हॉस्पिटल का खर्च कंपनी देती है। वहीं अगर व्यक्ति के पास हेल्थ इंश्योरेंस है, तो हॉस्पिटल में भर्ती होने के साथ-साथ दवा, एम्बुलेंस और चेकअप आदि का खर्च भी बीमा में कवर किया जाता है।
क्रिटिकल इलनेस कवर करता है हेल्थ इंश्योरेंस- Health Insurance Covers Critical Illness
हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम को घटाया जा सकता है। पॉलिसी की अवधि भी बदली जा सकती है। वही इंश्योरेंस में क्रिटिकल इलनेस, मैटरनिटी और पर्सनल एक्सीडेंट जैसी एडवॉन कवरेज मिलती है। मेडिक्लेम में क्रिटिकल इलनेस को कवर नहीं किया जाता। जबकि हेल्थ इंश्योरेंस में कैंसर, किडनी फेलियर और स्ट्रोक जैसी क्रिटिकल इलनेस को कवर किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- Health Insurance कराना क्यों जरूरी है? खरीदने से पहले जरूर पूछें ये 10 सवाल
मेडिक्लेम सस्ता होता है- Mediclaim is Cheaper Than Health Insurance
- मेडिक्लेम का कवर कम होता है इसलिए यह हेल्थ इंश्योरेंस के मुकाबले ज्यादा सस्ता होता है।
- मेडिक्लेम में 5 लाख तक का बीमा रकम कवर होती है जबकि हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी जरूरत के मुताबिक बीमा रकम ले सकते हैं।
- गंभीर बीमारियों के लिए मेडिक्लेम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम दोनों में से क्या चुनें?- Health Insurance VS Mediclaim Which is Better
अपनी जरूरत के मुताबिक हेल्थ प्लान चुनें। मेडिक्लेम एक सस्ता विकल्प है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस महंगा है, तो मेडिक्लेम ले सकते हैं। जबकि हेल्थ इंश्योरेंस व्यापक कवरेज देता है। अपनी चिकित्सा जरूरतों और बजट के मुताबिक पॉलिसी का चयन करें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।