समय से पहले माथे पर झुर्रियां हो सकती हैं दिल की इस गंभीर बीमारी का संकेत

उम्र बढ़ने पर माथे पर झुर्रियां आना सामान्य है मगर यदि आपके माथे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां आ रही हैं, तो ये दिल की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
समय से पहले माथे पर झुर्रियां हो सकती हैं दिल की इस गंभीर बीमारी का संकेत


उम्र बढ़ने पर माथे पर झुर्रियां आना सामान्य है मगर यदि आपके माथे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां आ रही हैं, तो ये दिल की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि माथे की झुर्रियों का दिल की बीमारियों से क्या संबंध हो सकता है? मगर ताजा शोध में पाया गया है कि दिल की गंभीर बीमारी एथेरोस्क्लेरोसिस से पहले माथे और चेहरे पर झुर्रियों के निशान देखे जाते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है ये बीमारी है क्या हैं इसके लक्षण।

उम्र से पहले झुर्रियां और दिल की बीमारी

दरअसल उम्र से पहले अगर आपके माथे और चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं, तो इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक है दिल की घातक बीमारी एथेरोस्क्लेरोसिस। ये एक ऐसी बीमारी है, जिसमें धमनियों में प्लाक जम जाने से उनका लचीलापन खत्म हो जाता है और वो संकरी होने लगती हैं। इसके कारण शरीर के सभी अंगों तक ब्लड और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण कई तरह की बीमारियां और परेशानियां हो सकती हैं। इन्हीं में से एक है माथे या चेहरे पर झुर्रियां।

इसे भी पढ़ें:- जानें क्या है कोलेस्ट्रॉल स्क्रीनिंग टेस्ट और कैसे कंट्रोल करें बढ़ता कोलेस्ट्रॉल

किन बीमारियों का होता है खतरा

एथेरोस्कलेरोसिस दिल और दिमाग के लिए सबसे ज्यादा घातक हो सकता है। दिल तक सही मात्रा में ब्लड न पहुंचने से दिल की बीमारियों जैसे- हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट आदि का खतरा होता है वहीं दिमाग तक ठीक से ऑक्सीजन की सप्लाई न हो पाने के कारण स्ट्रोक और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

एथेरोस्क्लेरोसिस का कारण

एथेरोस्क्लेरोसिस कई कारणों से हो सकता है। आमतौर पर शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ी हुई मात्रा, इंसुलिन हार्मोन की मात्रा घटना, हाई ब्लड प्रेशर, अधिक धूम्रपान, कम शारीरिक मेहनत, अधिक उम्र और अनुवांशिक कारणों से हो सकता है। एथेरोस्क्लेरोसिस होने पर कई बार माथे पर झुर्रियां हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपकी उम्र बहुत कम है, फिर भी आपके माथे पर झुर्रियां आ गई हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

क्या है माथे पर झुर्रियों का कारण

एक्सपर्ट्स का मानना है कि माथे पर झुर्रियां धमनियों के कठोर होने के कारण होती हैं। दरअसल माथे में मौजूद रक्तवाहिनियां बहुत पतली होती हैं, इसलिए ये प्लाक के प्रति ज्यादा संवेदनशील होती हैं। ऐसे में प्लाक के कारण माथे पर झुर्रियां हो जाती हैं। कोलोजन प्रोटीन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कारण भी एथेरोस्क्लेरोसिस रोग की संभावना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें:- अचानक बढ़ जाती है दिल की धड़कन तो हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

क्या हैं एथेरोस्क्लेरोसिस के अन्य लक्षण

एथेरोस्क्लेरोसिस होने पर शुरुआत में आपको दूसरे लक्षण नजर नहीं आते हैं मगर समस्या बढ़ने से पहले ये लक्षण आपको दिख सकते हैं।

  • कमजोरी
  • सांस लेने में परेशानी
  • सिरदर्द की समस्या
  • चेहरे का सुन्न पड़ जाना
  • पैरालिसिस हो जाना

दिल की बीमारी के इन संकेतों को भी जानना है जरूरी

  • उल्टी
  • बहुत ज्यादा बेचैनी
  • सीने में तेज दर्द
  • अचानक खांसी आने लगना
  • आंखों के आगे अंधेरा छाना या धुंधला दिखना

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Heart Diseases in Hindi

Read Next

ह्रदय के वाल्‍व में है खराबी तो नियमित कराएं रक्‍त की जांच, जानें एक्‍टपर्ट टिप्‍स

Disclaimer