Covid 19: सामने आया कोरोना का नया म्यूटेशन, बीते 24 घंटे में आए 7,178 नए केस, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

Coronavirus Daily Update in India: बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,178 नए मामले सामने आए हैं, वैज्ञानिकों ने कोरोना के दो नए म्यूटेशन का पता लगाया है।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 24, 2023 12:59 IST
Covid 19: सामने आया कोरोना का नया म्यूटेशन, बीते 24 घंटे में आए 7,178 नए केस, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Coronavirus Daily Update in India: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की वजह से डर की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,178 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65,683 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 78,342 सैंपल की जांच भी हुई है। आपको बता दें कि रविवार की तुलना में सोमवार को देश में कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कोरोना के नए मामलों का आंकडा 10 हजार के पार था। रविवार के मुकाबले भले ही सोमवार को कोरोना के नए मामले कम हुए हैं, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है।

सामने आए कोरोना के दो नए म्यूटेशन- New Covid Mutation Found in India in Hindi 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के दो नए म्यूटेशन सामने आए हैं। वैज्ञानिकों ने 28 मरीजों में कोरोना के दो नए म्यूटेशन एफयू.1 और एफयू.2 का पता लगाया है। कोरोना के ये दोनों नए म्यूटेशन एक्सबीबी.1.16.1 (XBB.1.16.1 Variant) में मिले हैं। कोरोना का यह नया वैरिएंट ही देश में बढ़ रहे नए मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। वैज्ञानिकों ने जीनोमिक टेस्टिंग से इन दोनों नए म्यूटेशन का पता लगाया है। नए म्यूटेशन से संक्रमित सबसे ज्यादा 14 मरीज महाराष्ट्र से मिले हैं। इसके अलावा गुजरात, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में भी नए एफयू.1 और एफयू.2 से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वैज्ञानिक इन दोनों नए म्यूटेशन को लेकर शोध कर रहे हैं कि इसकी वजह से मरीजों पर क्या असर पड़ रहा है।

Coronavirus Daily Update in India

इसे भी पढ़ें: कैसे पहचानें आप कोरोना से संक्रमित हैं या नए H3N2 वायरस से? जानें इनके लक्षणों में अंतर

बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक- Coronavirus Recovery Rate in India

देश में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान 9 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। वैज्ञानिक इसे राहत की बात मान रहे हैं। देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना से ठीक हुए मामलों की तुलना में नए मामले बेहद कम हैं। देश में एक्टिव केसलोड 65 हजार से ज्यादा बना हुआ है लेकिन एक्टिव केस रेट 0.15 फीसदी है। इसके अलावा कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.67 प्रतिशत बना हुआ है।

राजधानी दिल्ली में स्थिति गंभीर- Coronavirus Cases in Delhi Updates

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 948 नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1,515 नए मामले सामने आए थे और 6 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गयी थी। 

इसे भी पढ़ें: नए वैरिएंट की वजह से बच्चों में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बच्चों को संक्रमण से कैसे बचाएं?

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अब तक कोरोना वैक्सीन की 220,66,39,736 खुराक देशभर में लगाई गयी है। सरकार लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना संक्रमण के मामले मई महीन से कम हो सकते हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer