
Covid and H3N2 Symptoms: कोरोना संक्रमण के बाद देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा का कहर देखा जा रहा है। देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस के बढ़ते मामले रिपोर्ट किये गए हैं। इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों को लंबे समय तक खांसी और शरीर में दर्द जैसी परेशानियां होती हैं। H3N2 वायरस से बचने और इसे कंट्रोल करने के लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गयी है। इस गाइडलाइन में सरकार ने इलाज और बचाव के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं। H3N2 वायरस के मामले कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में ज्यादा देखे जा रहे हैं। H3N2 के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। आमतौर पर H3N2 में दिखने वाले लक्षण लगभग कोरोना के लक्षणों जैसे ही हैं। ऐसे में आप कैसे पहचानें कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या H3N2 वायरस से? आइये विस्तार से जानते हैं इनके लक्षणों में अंतर।
Covid 19 या H3N2 के लक्षणों में अंतर- Difference Between Covid and H3N2 Symptoms
कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षणों में अंतर कर पाना बेहद मुश्किल है। इन दोनों संक्रमण में मरीज को खांसी, जुकाम, सर्दी, बुखार और मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है। ऐसे लोग जो पहले से किसी वायरल संक्रमण से ग्रसित हैं, उनमें भी इन्फ्लूएंजा के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।
इसे भी पढ़ें: देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के तेजी से बढ़ रहे मामले, डॉक्टर से जानें कैसे करें बचाव
H3N2 के लक्षण- H3N2 Symptoms in Hindi
H3N2 वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में दिखने वाले लक्षण लगभग सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे ही हैं। ये लक्षण कोरोना संक्रमण के समय दिखने वाले लक्षणों से काफी मिलते-जुलते हैं। इन्फ्लूएंजा के मरीजों में खांसी की समस्या कोरोना की तुलना में बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। H3N2 वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सूखी खांसी के लक्षण 3 सप्ताह से लेकर 3 महीने तक बने रहते हैं। इसके अलावा सामान्य सर्दी-जुकाम और बुखार की समस्या जल्दी ठीक हो जाती है। H3N2 वायरस के प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-
- खांसी
- शरीर में दर्द
- बुखार
- गले में खराश
- मांसपेशियों में दर्द
- सांस लेने में दिक्कत
कोविड 19 के लक्षण- Covid 19 Symptoms in Hindi
कोरोना वायरस संक्रमण होने पर H3N2 की तुलना में दिखने वाले कुछ लक्षण अलग होते हैं-
- फ्लू की समस्या
- गंभीर रूप से बुखार और शरीर दर्द
- गले में खराश और बोलने में कठिनाई
- ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट
- निमोनिया के लक्षण
- नाक बहना
- नाक का बंद होना
- छींक आना
- सूखी खांसी होना
- सिर दर्द रहना
- मांसपेशियों में दर्द होना
H3N2 वायरस इन्फ्लुएंजा का संक्रमण आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरे व्यक्ति में होता है। इससे बचने के लिए आपको संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनानी चाहिए। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
(Image Courtesy: Freepik.com)