Doctor Verified

क्या H3N2 वायरस से लड़ने में भी प्रभावी है कोरोना वैक्सीन? जानें एक्सपर्ट की राय

H3N2 Influenza Vaccine : H3N2 इंफ्लूएंजा से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानना जरूरी है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 16, 2023 18:02 IST
क्या H3N2 वायरस से लड़ने में भी प्रभावी है कोरोना वैक्सीन? जानें एक्सपर्ट की राय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

H3N2 Influenza Vaccine : कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म होने के साथ ही देश में H3N2 इंफ्लूएंजा ने दस्तक दे दी है। H3N2 इंफ्लूएंजा से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों में फ्लू जैसे ही लक्षण सामने आ रहे हैं। देशभर में H3N2 इंफ्लूएंजा के अब तक जो मामले सामने आए हैं उनमें तेज बुखार, खांसी, जुकाम और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण देखें गए हैं। इस वायरस से मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद केंद्र ने राज्यों को एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की है। वहीं, इस वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली एम्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों ने कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। डॉ. गुलेरिया का कहना है फेस मास्क, बार-बार हाथ धोने की आदत और संक्रमित लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर H3N2 इन्फ्लूएंजा से बचा जा सकता है। 

लगभग 3 साल तक कोरोना से गुजरने के बाद H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। सर्च इंजन साइट पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो वैक्सीन उन्हें दी गई क्या वो H3N2 इन्फ्लुएंजा से बचाने में प्रभावी होगी या नहीं? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

इसे भी पढ़ेंः H3N2 Influenza Death: इस राज्य में H3N2 वायरस से मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया किसे है ज्यादा खतरा

क्या H3N2 वायरस से लड़ने में भी प्रभावी है कोरोना वैक्सीन ? - Can corona vaccine protect against H3N2 virus?

गुड़गांव स्थित सीके बिड़ला हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजी के हेड डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर (Dr. Kuldeep Kumar) का कहना है, कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी गई वैक्सीन H3N2 इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए बिल्कुल भी प्रभावी नहीं है। डॉक्टर का कहना है, "H3N2 इन्फ्लुएंजा और कोरोना वायरस एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। किसी भी वायरस की वैक्सीन को उसके प्रभाव, लक्षण, वायरस किस उम्र के लोगों को संक्रमित कर रहा है और फैलने की आवृत्ति को देखकर बनाई जा रही है। कोरोना और H3N2 इन्फ्लुएंजा की आवृत्ति बहुत ज्यादा अलग है।"

डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने कहा, "वर्तमान में फ्लू और इन्फ्लूएंजा की कई वैक्सीन उपलब्ध है, जो H3N2 वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में मदद करती है। अगर किसी व्यक्ति को H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण महसूस होते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क चाहिए।" 

H3N2 के लक्षण क्या हैं? - Symptoms of H3N2

इंडियन काउंसिल फ़ॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को H3N2 इन्फ्लूएंजा होता है तो उसमें ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं : 

  • तेज बुखार
  • उल्टी
  • गले में दर्द
  • सांस लेने में परेशानी
  • शरीर में तेज दर्द होना
  • थकान महसूस होना
  • जोड़ों में दर्द

H3N2 के संक्रमण से बचने के लिए क्या करें - Prevention Tips form H3N2 Influenza

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इस वायरस से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है। आईसीएमआर की गाइडलाइन में कहा गया है कि इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना नियमों का ही पालन करना चाहिए। 

इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बार-बार अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करना चाहिए। ऑक्सीजन 95 से कम होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। 

H3N2 से संक्रमित होने पर खुद से दवा लेने से बचना चाहिए। आईसीएमआर के मुताबिक, खुद दवाई लेना खतरनाक हो सकता है।

अगर घर के बच्चों और बुजुर्गों को खांसी, जुकाम और तेज बुखार जैसी समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Pic Credit: Freepik.com

With Inputs: Dr. Kuldeep Kumar Grover, Head of critical care & Pulmonology - CK Birla Hospital, Gurgaon




 

Disclaimer