Covid 19: बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए केस, 29 की मौत, दिल्ली में डरा रहे आंकड़े

Coronavirus Cases in India: बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 20, 2023 12:09 IST
Covid 19: बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए केस, 29 की मौत, दिल्ली में डरा रहे आंकड़े

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र और केरल समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,591 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक देश में इस दौरान 29 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद कोरोना के एक्टिव मामले भी बढ़ गए हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गयी है। बीते दिन देश में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति कंट्रोल में है। कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों में किसी भी तरह के गंभीर लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में स्थिति गंभीर- Coronavirus Cases in Delhi in Hindi

बीते कुछ दिनों से दिल्ली से सामने आ रहे कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते कुछ दिनों दिल्ली में 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस के 1,767 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली में बीते दिन कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हुई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 28.63 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 6,046 हो गए हैं और बुधवार को कोरोना से 1,427 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

Coronavirus Cases in India

इसे भी पढ़ें: नए वैरिएंट की वजह से बच्चों में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बच्चों को संक्रमण से कैसे बचाएं?

इन राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय की एक बैठक में यह कहा गया है कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश के आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति ज्यादा गंभीर है। उन्होंने इस बैठक में इन राज्यों की स्थिति से जुड़े आंकड़े भी साझा किये। केरल, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार इन राज्यों की स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रही है।

एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। अगर आपको सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षण दिख रहे हैं, तो कोरोना की जांच जरूर कराएं। इस स्थिति में लापरवाही बरतने से आपको कई गंभीर परेशानियों का खतरा रहता है। कोरोना वायरस के अलावा सीजनल इन्फ्लुएंजा भी तेजी से फैल रहा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer