पुरुषों के आकर्षक दिखाई देने के लिए कॉस्‍मेटिक सर्जरी

पुरुषों में बढ़ता कॉस्‍मेटिक सर्जरी का चलन। जाने, पुरुषों के लिए कुछ लोकप्रिय कॉस्‍मेटिक सर्जरी प्रकियाएं। कॉस्‍मेटिक सर्जरी के लाभ। कॉस्‍मेटिक सर्जरी करवाने के बाद कैसे रखे अपना ख्‍याल।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों के आकर्षक दिखाई देने के लिए कॉस्‍मेटिक सर्जरी

महिलाओं में प्रचलित होने के बाद पुरुषों में भी कॉस्‍मेटिक सर्जरी तेजी से चलन में आई है। कॉस्‍मेटिक सर्जरी को त्‍वचा में कसाव लाने के लिए किया जाता है। आंकड़ों की मानें तो हर साल कॉस्‍मेटिक सर्जरी कराने वालों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

cosmetic surgery for menवैसे तो कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वालों में महिलाओं की ही संख्‍या ज्‍यादा है, लेकिन 'टमी टक' यानी पेट अंदर कराने और स्तनों का आकार कम कराने की चाहत पुरुषों में भी देखी जा रही है। पुरुषों में सबसे लोकप्रिय ऑपरेशन राइनोप्लास्टी यानी चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी या नाक का आकार ठीक कराना भी है। पुरुष अक्‍सर इस बात को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं कि उनकी नाक का आकार कैसा है।



ज्यादातर पुरुषों में आकर्षक दिखाई देने की होड़ लगी रहती है। नोज जॉब नाक की संरचना बदलने के लिए और मनचाहा रूप पाने के लिए सबसे बढ़िया विक्ल्प है जिसकी वजह से आपके चहरे में चार चांद लग सकते हैं। पुरुष नोज जॉब इसलिए भी कराने चाहते हैं क्‍योंकि यह जल्दी हो सकती है और इसमें कोई जोखिम भी नहीं है। नोस जॉब गलत होने पर असली चेहरे को भी बिगाड़ सकती हैं।

आय लिड सर्जरी

पुरुषों में आय लिड सर्जरी आम है। यह अंगराग शल्य चिकित्सक प्रक्रिया है जिसमें आपकी ऊपरी और निचली पलक से वसा, मांसपेशी और ढीली त्वचा को निकाला जाता है, इससे आपकी उम्र कम लगने लगती है और आप पहले से ज्‍यादा आकर्षक लगने लगते हैं। यह प्रक्रिया मिडिल क्‍लॉस के पुरुषों में आम है।

लिपोसक्शन

लिपोसक्शन भी प्रचलित शल्य चिकित्सक है, इसे भी पुरुष तेजी से अपना रहे हैं। लिपोसक्शन में शरीर के अलग- अलग हिस्सों से वसा निकाली जाती है। शरीर के जिस हिस्सा से वसा कम की जाती है तो व्‍यक्ति पतला और जवान दिखाई देता है। हालांकि वजन कम करने के लिए लिपोसक्शन सही समाधान नहीं है। यह महिलाओं में भी लोकप्रिय प्रक्रिया है।

बालों के प्रतिरोपर के लिए सर्जरी

बालों का प्रतिरोपण एक अन्य प्रकार की कॉस्‍मेटिक सर्जरी है, यह पुरुषों में आम है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्‍या ज्‍यादा होती है।

आंखों के नीचे काले घेरे दूर करने के उपाय

आंख के नीचे काले घेरे बनने की समस्‍या आम है। यह नींद न पूरी होने और चिंता के कारण होने वाली परेशानी है। मेकअप विशेषज्ञ विद्या टिकारी कहती है कि अगर आप सुंदर दिखाई देना चाहते हैं तो आपको संतुलित आहार, अच्छी नींद लेनी होगी, पर्याप्‍त पानी पीना, कसरत, सकारात्‍मक सोच और धूम्रपान को छोड़ना होगा।

  • कंसीलर आंख के नीचे हुए काले धब्बों को हटाने का अच्छा तरीका है। यह पारदर्शी नहीं होता है (इसके सामने से रोशनी नहीं जा सकती है)। नियमित रूप से मेकअप करने का आंख के नीचे काले धब्बे के सामने कोई तुलना ही नहीं है।
  • अच्छा कंसीलर मेकसिलेक्ट कवर अप होता है, इसको आप आंख के एक कोने से अंदर की तरफ मोड़ना चालू करें ताकि कंसीलर त्वचा के गड्डों और झुर्रियों के अंदर जाए और आपकी त्वचा के साथ पूरी तरह से मिल जाए।
  • अगर आपके काले घेरे नीले और काले रंग के हैं तो इसलिए ऐसे रंग का चुनाव करें जो नीले और काले रंग को निष्क्रिय कर दें जैसे कि नारंगी कलर। यदि आपका चेहरा फूला हुआ है और उसमें काले धब्बे भी हैं तो अपने सामान्य रंग से एक शेड गहरे रंग में जाए।
  • ज्यादा कंसीलर आपकी आंख के नीचे की त्वचा पर सबका ध्यान खींच सकता है। जब आप काले धब्बे को छुपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग कर रहे हो तो इसे हल्के से लगाएं।
  • निचली पलकों पर आप अंजन ना लगाएं, अंजन की यह परत नीचे लगाने से गिर सकती हैं। जिसकी वजह से आपकी आंख के नीचे के काले घेरे ज्‍यादा डार्क लगने लगते हैं।

 

 

 

 

Read More Article On Cosmetic Surgery In Hindi

Read Next

फैट कम करने का वैज्ञानिक और कारगर उपाय लिपोसक्‍शन सर्जरी

Disclaimer