केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1694 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 33514 रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, अच्छी खबर यह भी है कि 14182 लोग ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन इन सब के बीच जो सबसे ज्यादा डराने वाली खबर है वह यह है कि कोरोना खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हमारे 548 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये वही लोग हैं, जिन्हें हम आमतौर पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स बोलते हैं।
दरअसल कई अंग्रेजी वेबासाइटों की खबरों के मुताबिक, कोरोना वायरस ने देश भर में अब तक लगभग 548 डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को संक्रमित किया है। इन आंकड़ों में फील्ड वर्कर, वार्ड बॉय, सैनिटेशन वर्कर, सिक्योरिटी गार्ड, लैब अटेंडेंट, चपरासी, लॉन्ड्री और किचन स्टाफ शामिल नहीं है। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, यह पता नहीं चला है कि इन डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक कर्मचारियों के संक्रमण का जरिया कौन रहा है।
इसे भी पढ़ें: अब मुफ्त में घर बैठे होगा कोविड-19 का इलाज, होगी दवा की डिलीवरी और होम लैब टेस्ट
राजधानी दिल्ली में 69 डॉक्टर बीमारी की चपेट में
खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 69 डॉक्टर कोविड-19 के चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा, 274 नर्स और पैरामेडिक्स भी इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पिछले दो महीनों में सात डॉक्टरों और एक प्रोफेसर सहित 13 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 संक्रमित पाया जा चुका है। जबकि एम्स में एक रेजिडेंट डॉक्टर और 5 नर्सों समेत लगभग 10 हेल्थ वर्करों को कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है।
कोरोना से एक दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत
डॉक्टरों के साथ-साथ हमारे सुरक्षाकर्मी भी अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं। इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक पुलिस के जवाब की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी भारत नगर थाने में कॉन्स्टेबल थे।
Read More Health News In Hindi