तांबे के फायदों के बारे में लोग जानते ही हैं, लेकिन हाल में तांबे की मदद से प्रसव के बाद हुई सर्जरी के कारण महिला में फैले संक्रमण को ठीक कर एक कामाल उदाहरण पेश किया गया।
दरअसल 30 वर्षीय इंगलैंड के सरी शहर की एक महिला गेमा के शरीर में अपने पहले बच्चे को जन्म देते समय संक्रमण फैल गया था। शिशु का जन्म सिजेरियन की मदद से किया गया, जिस कारण महिला के जख्म ड्रग प्रतिरोधी सुपरबग एमाआरएसए से संक्रमित हो गए।
संक्रमण के कारण जख्म काफी गंभीर हो गए और उनमें बदबू आने लगी थी। इस सक्रमण को दूर करने के लिए काफी मेहनत व पैसा खर्च किया गाया, लेकिन ज्यादा लाभ नहीं हुआ।
गेमा ने बताया कि कुछ समय पहले ही 5,000 रुपए में खरीदे एक पयजामे को पहन कर उनके जख्म पूरी तरह से भर गए। दरअसल फैबरिक से बने इस पयजामे में तांबे के धागों का प्रयोग किया गया।
साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बिल केविल इस संदर्भ में बताते हैं कि, कपड़े में तांबे की मौजूदगी भी विषाणुओं को मारमें में सक्षम होती है।
गौरतलब है कि, विषाणु को दूर करने के लिए तांबे का प्रयोग सदियों से चला आ रहा है। प्रचीन मिकश्रवासी जख्मों की मरहम पट्टी कके लिए तांबे का प्रयोग किया करते थे। यही नहीं रोम और यूनान के नाविक भी पानी को सड़ने से बचाने के लिए उसमें तांबे का सिक्का डालकर रखते थे।
Source: Copper Development Association
Read More Health News In Hindi