
ओडिशा में एक महिला ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। यह बच्चियां चर्चा में इसलिए है क्योंकि ये जुड़वा बच्चियां 1 सिर और 3 हाथ के साथ जन्म ली है। लेकिन इनका शरीर एक ही है। बता दें कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में 11 अप्रैल (रविवार) को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला ने जुड़वा बच्चियों को जन्म जिया, जिनके शरीर एक है, लेकिन दो सिर और तीन हाथ हैं।
यह स्तिथि काफी दुर्लभ स्थिति है। ऐसे मामले डॉक्टर्स को भी हैरान कर देने वाले होते हैं। बताया जा रहा है कि बच्चियों का सिर पूरी तरह के विकसित है। बच्चियां दोनों मुंह से आहार का सेवन कर रही हैं और सांसे भी ले रही हैं। दोनों बहने एक ही शरीर से जुड़ी हुई हैं और दोनों के तीन हाथ और तीन पैर हैं। बच्चियों का जन्म केंद्रपाड़ा के निजी अस्पताल में हुआ है, जिसके बाद उन्हें जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आपको बता दें कि यह पहला ऐसा केस नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। चलिए डालते हैं ऐसी ही कुछ अन्य घटनाओं पर नजर-
Odisha: A woman give birth to conjoined twins -- two girls -- having two heads and three hands at a private hospital in Kanigaon, Kendrapara district on Sunday. The twins were later shifted to Shishu Bhawan in Cuttack as their health deteriorated. pic.twitter.com/d07rR2x61d
— ANI (@ANI) April 12, 2021
गुजरात दो सिर के साथ जन्मा था बच्चा
पहली बार इस तरह का कुदरती करिश्मा देखने को नहीं मिला है। इससे पहले कई बार ऐसे केस सामने आए है, जिसमें बच्चे का जन्म अनोखे ढंग से हुआ है। गुजरात के जामनगर में भी साल 2019 में एक अनोखे बच्चे ने जन्म लिया था। यह एक बच्चा दो सिर के साथ पैदा हुआ। आश्चर्य की बात यह है कि बच्चा दोनों मुंह से दूध पीता है और अलग-अलग रोता भी है। उस दौरान बच्चे को स्वस्थ्य बताया गया था।
इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सामने आ रहे हैं पहले से कुछ अलग लक्षण, जानें कोविड के नए लक्षणों के बारे में
मध्य प्रदेश में 2 सिर और 4 पंजे के साथ जन्मा था बच्चा
साल 2019 में ही कुदरत का एक और करिश्मा मध्यप्रदेश के विदिशा में देखने को मिला था, जिसमें 1 नवजात का 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे थे। इस तरह के जन्मे बच्चों को देखकर डॉक्टर भी हैरान हो जाते हैं। विदिशा के गंज बसौदा की रहने वाली 21 वर्षीय महिला बबीता अहिरवार ने इस बच्चे को जन्म दिया था।
Read more articles on Health-News in Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version