चेहरे पर हल्दी लगाते समय आप भी तो नहीं करते ये गलतियां? फायदे के बजाय होगा नुकसान

Mistakes To Avoid While Applying Turmeric On Skin: त्वचा पर हल्दी का इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों को ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Jan 29, 2023 11:30 IST
चेहरे पर हल्दी लगाते समय आप भी तो नहीं करते ये गलतियां? फायदे के बजाय होगा नुकसान

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Mistakes To Avoid While Applying Turmeric On Skin In Hindi: आयुर्वेद में हल्दी को औषधियों गुणों का खजाना कहा जाता है। हल्दी का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं। इतना ही नहीं, हल्दी का प्रयोग त्वचा के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए हल्दी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। कई लोग स्किन केयर के लिए हल्दी से बने उबटन और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स गुण और कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। त्वचा पर हल्दी लगाने से कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, टैनिंग और डार्क सर्कल्स की समस्या दूर होती है। चेहरे पर हल्दी लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। हालांकि, बहुत से लोगों को इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता होता है। अक्सर लोग चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे त्वचा को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचता है। त्वचा पर हल्दी का गलत इस्तेमाल करने से दाने और रैशेज की समस्या हो सकती है। यहां तक कि आपका चेहरा काला पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ सामान्य गलतियों के बारे में, जो लोग त्वचा पर हल्दी के इस्तेमाल के समय करते हैं -

चेहरे पर हल्दी लगाते समय न करें ये 5 गलतियां - 5 Mistakes To Avoid While Applying Turmeric On Face

1. अच्छी तरह साफ नहीं करना 

अक्सर लोग चेहरा साफ करने या त्वचा की रंगत निखारने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन त्वचा पर हल्दी लगाने के बाद इसे सही से साफ करना भी बहुत जरूरी है। हल्दी लगाने के बाद कई बार हम चेहरे को अच्छी तरह नहीं धोते हैं, जिससे चेहरे पर हल्दी लगी रह जाती है। इसके कारण चेहरे पर रैशेज या जलन की समस्या हो सकती है। ध्यान रखें कि हल्दी लगाने के बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। 

2. ज्यादा देर तक चेहरे पर लगे रहने देना 

कई लोग हल्दी लगाने के बाद इसे लंबे समय तक के लिए चेहरे पर लगा ही छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। ज्यादा देर तक चेहरे पर हल्दी लगाने से मुंहासे, जलन और रेडनेस की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, हल्दी को ज्यादा समय तक लगाकर रखने से चेहरे पर पीले दाग भी हो सकते हैं। हल्दी का फेस पैक कभी भी 15-20 मिनट से लंबे वक्त के लिए नहीं लगाना चाहिए। 

Turmeric-Mistakes-On-Face

3. साबुन या फेश वॉश से चेहरा धोना

कई लोग त्वचा पर हल्दी पैक लगाने के बाद साबुन या फेश वॉश से चेहरा धो लेते हैं। लेकिन आपको यह गलती करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से हल्दी का असर खत्म हो जाता है और आपको पैक लगाने का कोई फायदा नहीं मिलता है। हल्दी का फेस पैक लगाने के बाद अगले 24 से 48 घंटों तक चेहरे पर किसी भी साबुन या फेस वॉश का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर हल्दी कैसे लगाएं? जानें इस्तेमाल के 5 तरीके

4. फेस पैक सही से न लगाना 

हल्दी का इस्तेमाल करते समय सबसे आम गलतियों में से एक, जो लोग करते हैं, वह है फेस पैक को सही से नहीं लगाना। आप ऐसी गलती करने से बचें। हल्दी का फेस पैक अपने पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। ध्यान रखें कि इसे समान रूप से लगाएं और कोई भी हिस्सा छोड़ें नहीं। अगर आप इसे असमान रूप से लगाएंगे तो आपके चेहरे पर पैच दिख सकते हैं। इससे जिस जगह पर हल्दी लगी होगी, वह हिस्सा एकदम अलग नजर आएगा।

5. गलत चीजों के साथ मिलाकर लगाना 

अक्सर महिलाऐं हल्दी में अलग-अलग चीजें मिलाकर फेस पर लगाती हैं। लेकिन हल्दी में कोई भी गलत सामग्री मिलाकर लगाने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल, हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो गलत चीजों के साथ मिक्स होने पर त्वचा पर रिएक्शन कर सकता है। वैसे तो हल्दी को पानी में मिलाकर लगाना ही बेस्ट तरीका है। इसके अलावा, आप हल्दी में गुलाबजल, दूध या दही मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन पर हल्दी का पानी लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, ऐसे करें इस्तेमाल

हल्दी त्वचा की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकती है। लेकिन त्वचा पर हल्दी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप हल्दी फेस पैक का उपयोग कर रहे हैं, तो ऊपर बताई गलतियां भूलकर भी न करें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। 

Disclaimer