Expert

डार्क सर्कल्स दूर करेगा कॉफी और दूध का आई मास्क, 3 दिन में आंखें दिखेंगी खूबसूरत

Home remedies For Dark Circles: कॉफी और दूध के पोषक तत्व आंखों के आसपास की स्किन को रिपेयर कर डार्क सर्कल खत्म करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डार्क सर्कल्स दूर करेगा कॉफी और दूध का आई मास्क, 3 दिन में आंखें दिखेंगी खूबसूरत


Dark Circles Home Remedies : घंटों तक मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन पर काम करने कि वजह से इन दिनों आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम आम हो गई है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। कई बार डार्क सर्कल की समस्या नींद की कमी, पानी कम पीना, डिहाइड्रेशन और जेनेटिक भी होती है। डार्क सर्कल कोई नुकसानदायक चीज नहीं है, लेकिन ये चेहरे की रौनक को जरूर भद्दा कर देते हैं। वैसे तो इन दिनों बाजार में डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने वाली कई मसाज क्रीम और ऑयल मौजूद हैं, पर इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।

ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है। इन्हीं उपायों में से एक है कॉफी और दूध का मास्क। यह मास्क न सिर्फ डार्क सर्कल की प्रॉब्लम को बॉय-बॉय कहने में मदद करेगा, बल्कि आंखों की खोई हुई चमक को भी लौटाने में मदद करेगा। आइए जानते हैं कॉफी और दूध का मास्क बनाने और लगाने का तरीका।

Coffee-and-Milk-Eye-Mask-for-Dark-Circles-ins2

कैसे बनाएं कॉफी और दूध का मास्क?

कॉफी और दूध का मास्क बनाने के लिए आपको अपने किचन में ही मौजूद कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। 

इसे भी पढ़ेंः OMH Self Tried: गर्मी की घमौरियों के लिए मैंने घर पर बनाकर लगाया नीम का ये लोशन, आप भी करें ट्राई

सामग्री की लिस्ट

  • ग्रीन टी - 1 बैग
  • कॉफी - 1 चम्मच
  • कच्चा दूध - 1 से डेढ़ चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल - 2 पीस

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में एक पैक से ग्रीन टी निकाल लें।
  • ग्रीन टी में 1 चम्मच कॉफी और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिलाएं।
  • अब आंखों को पानी से क्लीन करके कॉफी और दूध का मास्क लगाएं।
  • 15 मिनट तक इस मास्क को आंखों पर लगा रहने दें।
  • अब सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए मास्क को क्लीन करें।
  • डार्क सर्कल को बॉय-बॉय कहने के लिए इस मास्क का इस्तेमाल 3 दिन तक रोजाना करें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝑩𝒆𝒂𝒖𝒕𝒊𝒇𝒖𝒍 𝒀𝒐𝒖 𝑻𝒊𝒑𝒔 (@beautifulyoutips)

कॉफी और दूध का मास्क लगाने के फायदे - Benefits of Applying Coffee and Milk Mask

आंखों की स्किन को रखता है हाइड्रेटेड

दूध और कॉफी से बने मास्क आंखों की आसपास की त्वचा का हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी आंखों के आसपास की स्किन की चमक बढ़ जाती है। 

इसे भी पढ़ेंः चॉकलेट और पुदीने की पत्तियों से बनाएं गर्मियों के लिए खास लिप बाम, होंठ दिखेंगे खूबसूरत

झुर्रियों को हटाने में मददगार

चेहरे पर बढ़ती उम्र के कारण आंखों के आसपास की स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स आ जाती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए दूध और कॉफी से बना मास्क लगाने से झुर्रियों को हटाने में मदद करता है।

स्किन को बनाता है टाइट

कॉफी नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह स्किन को टाइट बनाने में मदद करता है। बढ़ती उम्र के साथ जिन लोगों की स्किन लटकने लगती है उनके लिए यह मास्क काफी फायदेमंद होता है।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

चॉकलेट और पुदीने की पत्तियों से बनाएं गर्मियों के लिए खास लिप बाम, होंठ दिखेंगे खूबसूरत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version