गर्मियों में तेज धूप के कारण स्किन टैनिंग की समस्या काफी आम हो जाती है। सर्दियों की तुलना में गर्मियों में अधिक टैनिंग की समस्या होती है। गर्मी की चिलचिलाती धूप के कारण स्किन आंतरिक और बाहरी रूप से प्रभावित होते लगता है। तेज धूप हमारी स्किन पर सीधा हमरा करती है, जिसके कारण हमारी स्किन सांवली और लाल नजर आने लगती है। इसे ही सन टैन कहते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं की स्किन ज्यादा संवेदनशील होती है, इसलिए सन टैनिंग की समस्या महिलाओं को ज्यादा होती है। इसलिए सन टैनिंग से बचने के लिए महिलाओं को अपनी स्किन का खास ख्याल रखना होता है। चिलचिलाती गर्मी से स्किन को बचाने के लिए महिलाओं को अपना शरीर ढककर बाहर निकलना चाहिए। इसके साथ ही टैनिंग होने पर घरेलू उपाय अपनाकर इसे खत्म करने की कोशिश करें। नारियल पानी के इस्तेमाल से एक और जहां आप गर्मी से राहत पा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर इसके इस्तेमाल से स्किन टैनिंग की परेशानी भी दूर की जा सकती है। आइए जानते हैं टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए किस तरह नारियल पानी का इस्तेमाल करें?
नारियल पानी से तैयार करें पैक
आवश्यक सामग्री
- चंदन पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
- नारियल पानी - 1 बड़ा चम्मच
इसे भी पढ़ें - पिंपल्स के कारण त्वचा पर दिखने लगे हैं गड्ढे या छेद? इन 5 घरेलू उपायों से पाएं इस समस्या से छुटकारा
टॉप स्टोरीज़
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले एक कटोरी में चंदन पाउडर डालें। अब इसमें नारियल पानी मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें।
- जरूरत पड़ने पर आप और अधिक नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब इस पेस्ट को अपने पूरे फेस पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए सूखने दें।
- 30 मिनट पैक सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- चेहरे को साफ करने के बाद बादाम अर्क की कुछ बूंदे लेकर अपने पूरे चेहरे परह लगाएं।
- सप्ताह में दो से 3 बार इस पैक को लगाने से आपके चेहरे की टैनिंग गायब हो जाएगी।
- आप इस पैक को शरीर के अन्य हिस्सों पर भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - खाने का स्वाद ही नहीं, खूबसूरती भी बढ़ाए जीरा, ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें जीरा स्क्रब
किस तरह फायदेमंद है नारियल पानी ?
स्किन से टैनिंग की परेशानी को हटाने के लिए आप चंदन पाउडर और नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर एंटीइंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिंजेंट गुणों से भरा बै।। नारियल पानी के इस्तेमाल से आपकी स्किन अधिक कोमल होती है। चंदन और नारियल पानी का पैक आपके चेहरे को गहराई से साफ करके टैनिंग की परेशानी से बचाव करता है। इसके साथ ही इस पैक के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन पर मौजूद मुंहासों की परेशानी भी दूर कर सकते हैं।
Read More Article On Skin Care In Hindi