सर्दियों में नारियल तेल से बनाएं फेस मास्क, चेहरा रहेगा दिन भर मॉइश्चराइज और आएगा निखार

सर्दियों में नारियल तेल फेस पैक से स्किन पर निखार लाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें नारियल फेस फैक
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में नारियल तेल से बनाएं फेस मास्क, चेहरा रहेगा दिन भर मॉइश्चराइज और आएगा निखार

सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर कई तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं।  इन मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से भले ही आपकी स्किन की ड्राईनेस दूर हो जाए, लेकिन इसकी वजह से स्किन काफी चिपचिपी नजर आती है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप नारियल तेल का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेसपैक की मदद से आपकी स्किन न सिर्फ मॉइश्चराइज होगा, बल्कि इससे स्किन पर किसी तरह की चिपचिपाहट भी नहीं होगी। आज हम इस लेख में नारियल तेल के इस्तेमाल से कुछ फेसपैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। साथ ही लंबे समय तक स्किन मॉइश्चराइज होगा। आइए जानते हैं नारियल तेल से फेसपैक बनाने की विधि-

1. नारियल तेल और शहद फेस मास्क  (Coconut oil and Honey Facemask)

आवश्यक सामाग्री 

  • नारियल तेल - 1/4 कप
  • शहद - 1 चम्मच
  • शिया बटर - 1 चम्मच 

विधि

  • सबसे पहले 1 कटोरी लें। इसमें नारियल तेल और शिया बटर को डाल लें। 
  • अब इन दोनों मिश्रण को हल्का सा गर्म करके पिघला लें। 
  • इसके बाद जब तेल ठंडा हो जाए, तो इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें। 
  • सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। 
  • करीब 20 से 30 मिनट तक फेसपैक को सूखने दें। 
  • इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इस मास्क का इस्तेमाल न करें। 

2. हल्दी और नारियल तेल का फेस पैक (Turmeric and Coconut Oil Face Pack)

आवश्यक सामग्री 

  • नारियल तेल - 3 चम्मच 
  • हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
  • नींबू का रस  - 1 टीस्पून
  • शहद - 1 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी लें। इसमें सभी सामाग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • इसके बाद अपने चेहरे को साफ कर लें और फिर इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। 
  • करीब 15 से 20 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को धो लें। 
  • इस फेसपैक का इस्तेमाल आप सभी तरह की स्किन पर कर सकते हैं। 
  • सप्ताह में करीब दो से तीन बार इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो नींबू के रस का इस्तेमाल न करें। 

3. नारियल तेल और बेकिंग सोडा फेस मास्क (Coconut Oil and Baking Soda Face Mask)

आवश्यक सामाग्री 

  • नारियल तेल - 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा  - 1 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी लें। अब इसमें दोनों सामाग्री को मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लें। 
  • इसके बाद इसे अपने ब्लैकहेड्स प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।  
  • करीब 10 मिनट तक उंगलियों की मदद से चेहरे की मालिश करें। 
  • बाद में हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। 
  • इसका इस्तेमाल आप सभी तरह की स्किन पर कर सकते हैं। 
  • नारियल तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है।

4. नारियल तेल और एलोवेरा मास्क (Coconut Oil and Aloe Vera Mask)

आवश्यक सामाग्री

  • एलोवेरा जेल - 1 चम्मच 
  • नारियल तेल - 1 चम्मच

विधि 

सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल और एलोवेरा जेल को अच्छी मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। करीब 2 से 3 मिनट तक अपनी उंगलियों की मदद से चेहरे की मसाज करें। फिर करीब 10 मिनट तक के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस मास्क आपको ऑयली स्किन की परेशानी से छुटकारा दिला सकता है। साथ ही स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है।
 

स्किन की कई परेशानियों को दूर करने के लिए आप नारियल तेल से तैयार इन फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैँ। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको नारियल तेल से किसी तरह की एलर्जी है, तो इनका इस्तेमाल न करें। वहीं, स्किन पर किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो स्किन केयर एक्सपर्ट की राय जरूर लें। ताकि स्किन की परेशानियों से बचा जा सके।

 

 

Read Next

स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए नारियल तेल है इन 5 तरीकों से फायदेमंद, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Disclaimer