बालों के लिए वरदान है नारियल का दूध, जानें इसे लगाने के 5 फायदे

Coconut Milk Benefits For Hair: बालों पर नारियल का दूध लगाने से बालों की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए वरदान है नारियल का दूध, जानें इसे लगाने के 5 फायदे

Coconut Milk Benefits For Hair: बालों को हेल्दी रखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनमें मिले हानिकारक कैमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों को हेल्दी रखने के लिए कई लोग नारियल तेल से सिर की नियमित मसाज करते हैं। नारियल तेल बालों को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं नारियल तेल के अलावा बालों पर नारियल का दूध को भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। नारियल के दूध भरपूर मात्रा में विटामिन सी और ई पाया जाता है, जो बालों को स्वस्थ रखने के साथ बालों को बढ़ाने में भी मदद करता हैं। नारियल का दूध दोमुंहे बालों और रूखे बालों की समस्या को दूर करके बालों को हेल्दी रखता हैं। आइए जानते हैं बालों पर नारियल का दूध लगाने के फायदों के बारे में।

बालों को बढ़ाने में मददगार

अगर आप भी बालों की स्लो ग्रोथ से परेशान हैं, तो बालों पर नारियल का दूध लगाकर देखें। ये बालों को तेजी से बढ़ाकर स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता हैं। नारियल के दूध में विटामिन बी1, बी6 और बी5 आदि पाए जाते हैं, जो बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं। नारियल के दूध से मसाज करने से स्कैल्प को पोषण मिलेगा और बालों तेजी से बढ़ेंगे।

डैंड्रफ की समस्या को करें दूर

डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए नारियल के दूध को इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल के दूध में लॉरिक एसिड, एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो डैंड्रफ को दूर करके बालों को हेल्दी रखने में मदद करता हैं। नारियल का दूध बालों से रूखेपन को दूर करके डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दी आने से पहले बच्चों को देना शुरू कर दें इन 5 चीजों का जूस, बढ़ेगी इम्यूनिटी

सफेद बालों को करें कम

नारियल का दूध सफेद बालों की समस्या को कम करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल के दूध का हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद बालों की समस्या विटामिन बी12 की कमी से होते हैं। वहीं नारियल का दूध विटामिन बी12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को सफेद होने से रोकता हैं।

coconut Milk

बालों को झड़ने से रोकें

नारियल का दूध बालों को झड़ने से रोकता है। ये बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता हैं। जिससे झड़ते बालों की समस्या दूर होती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल के दूध में दही मिलाकर बालों पर एक घंटे के लिए लगाएं। उसके बाद  बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा नियमित करने से हेयर फॉल कम होगा।

फ्रिजी बालों की समस्या को करें दूर

नारियल का दूध फ्रिजी बालों की समस्या को दूर करके बालों को चमकदार और स्मूद बनाता हैं। यह नैचुरल रूप से बालों की कंडीशनिंग करके बालों को उलझने से बचाता है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं, तो बालों को शैंपू करने के बाद नारियल के दूध को कंडिशनर की तरह बालों पर लगाएं। 

इसे भी पढ़ें- त्योहारों के बाद फिटनेस रूटीन दोबारा शुरू करने के 5 टिप्स

नारियल का दूध बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने हेयर एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

बालों में तेल लगाने के बाद न करें ये 5 गलतियां, खराब हो जाएंगे आपके बाल

Disclaimer