क्रिसमस पर अपने दोस्‍तों को दें ये हेल्‍दी उपहार

इस बार क्रिसमस पर अपने दोस्तों को क्या गिफ्ट देने वाले हैं। अगर अभी तक आपने अपने उपहार का चयन नहीं किया है तो हम आपको बताते हैं आप क्रिसमस के मौके पर अपने दोस्‍तों को गिफ्ट में क्या दे सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्रिसमस पर अपने दोस्‍तों को दें ये हेल्‍दी उपहार

क्रिसमस एक ऐसा त्योहार हैं जब उपहारों का लेन-देन सबसे अधिक होता है। इस मौके पर दोस्त आपस में एक-दूसरे को उपहार देते हैं। ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार क्रिसमस क्रिशचंस द्वारा मनाए जाने वाला ये एक ऐसा फेस्टिवल है जो दुनिया के कोने-कोने में सब अपने हिसाब से अपने स्टाइल में मनाते हैं। सर्दियों के मौसम में आने वाला ये फेस्टिवल अपने साथ खूब सारी खुशियां लेकर आता है। सभी बच्चे सांता के गिफ्ट्स लाने का इंतजार करते हैं। ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस ऐसा त्योहार है जब सब अपनी दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे को प्रेम से भेंट देते हैं। सांता का लाल रंग भी प्रेम का प्रतीक है। तो आप इस बार क्रिसमस पर अपने दोस्तों को क्या गिफ्ट देने वाले हैं। अगर अभी तक आपने अपने उपहार का चयन नहीं किया है तो हम आपको बताते हैं आप क्रिसमस के मौके पर अपने दोस्‍तों को गिफ्ट में क्या दे सकते हैं।

chirtmas gift in hindi

दोस्‍तों को दें ये हेल्‍दी उपहार

  • क्रिसमस को लोग दिसंबर के पूरे महीने मनाते हैं पूरे महीने उत्साह और जोश से मनाते हैं हालांकि कई जगहों पर ये 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है। क्रिसमस बिना उपहारों के फीका सा लगता है।
  • आप यदि अपने दोस्त को क्रिसमस गिफ्ट देना चाहते हैं, तो बुक्स एक अच्छा ऑप्शन है। यदि आपके दोस्त को बुक्स पढ़ने का शौक है तो आप इस क्रिसमस पर अपने दोस्त को एक अच्छी सी किताब भेंट देकर अपने दोस्त को खुश कर सकते हैं।
  • यदि आपके दोस्त को केक, पेस्ट्री बहुत पसंद है तो बिना देर किए इस क्रिसमस पर अपने दोस्त को सरप्राइज करने के लिए आप केक या पेस्ट्री ले जा सकते हैं, लेकिन केक या पेस्ट्री ले जाते समय ध्यान रखिए कि आप अपने दोस्त की पसंद की ही लेकर जाएं। आपको पता होना चाहिए कि चॉकलेट, बटरस्कोच, पाइनेप्पल, ब्लैकफॉरेस्ट, फ्रूट केक इत्यादि में से आपके दोस्त को क्या पसंद है। वैसे फ्रूट केक हेल्दी डिश हो सकती है।
  • चॉकलेट्स क्रिसमस का ऐसा उपहार जो आपके दुश्मन को भी खुश कर सकता है। आप अपने दोस्त को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह की चॉकलेट्स के साथ, कैंडी और भी कई तरह जैली इत्यादि भेंट में दे सकते हैं।
  • आप अपने फ्रेंड्स को हेल्दी गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप फलों की टोकरी दे सकते हैं जिसमें आप तमाम मौसमी फल रख सकते हैं। फल ऐसी चीज होती है जिसे हर कोई पसंद करता है। सर्दियों के मौसम में तो संतरा, सेब, अमरूद, केला, कीनू जैसे फल खूब मिलते हैं। मजे की बात ये हैं कि ये बहुत मंहगे भी नहीं होते और आपकी पॉकेट आराम से ये गिफ्ट आपको एलॉव करेगी।
  • जूस पैक एक ऐसा बढि़या और हेल्दी गिफ्ट है जो आपके दोस्त को खूब भाएगा भी आप चाहे तो दो-तीन तरह के अलग-अलग जूस पैक भी दे सकते हैं या फिर एक जूस के डब्‍बे को भी पैक करके दे सकते हैं। ये आपके दोस्ते को फिट भी रखेगा और खुश भी करेगा।

कहने का अर्थ है कि यदि आप कोई भी गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो उपयोगी हो। अगर उपयोगिता के साथ-साथ गिफ्ट हेल्दी हो तो बात ही क्या।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते हैं।

Image Source : Getty
Read More Articles on Festival Special in Hindi

Read Next

इस क्रिसमस पर ये हेल्‍थी मेन्‍यू जरूर करें फॉलो

Disclaimer