टीवी देखते समय ज्‍यादा सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं बच्‍चे

टीवी से चिपके रहने वाले बच्‍चे जरूरत से ज्‍यादा शुगर युक्‍त ड्रिंक का सेवन करते हैं, जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
टीवी देखते समय ज्‍यादा सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं बच्‍चे


टीवी के साथ जंक फूड का सेवन करता बच्‍चाटेलीविजन से चिपके रहने वाले बच्‍चों के माता-पिता अब सावधान हो जाएं क्‍योंकि ऐसे बच्‍चे जरूरत से ज्‍यादा शुगर युक्‍त ड्रिंक का सेवन करते हैं।

 

टीवी के सामने एक घंटा अतिरिक्‍त समय बिताने से अधिक मात्रा में शुगर ड्रिंक पीने की आंशका 50 फीसदी तक बढ़ जाती है। इससे उनकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है।

 

यूनिवर्सटी ऑफ गोथेनबर्ग के हालिया अध्‍ययन में शोधकर्ताओं ने दावा किया है। जो माता-पिता ज्‍यादा टीवी देखने की इजाजत देते हैं, उनके बच्‍चे हर हफ्ते दोगुनी मात्रा में नुकसानदेह ड्रिंक का सेवन करते हैं।

 

शोधकर्ताओं ने इस निष्‍कर्ष पर पहुंचने के लिए दो से चार वर्ष के 1,700 बच्‍चों के अभिभावकों से एक प्रश्‍नावली भरवाई। इसमें उनसे बच्‍चों की टीवी देखने और शुगर युक्‍त ड्रिंक पीने की आदत के बारे में पूछा गया।

 

जिन अभिभावकों ने बच्‍चों के ज्‍यादा टीवी देखने की बात कही, उन्‍होंने अधिक मात्रा में शुगर युक्‍त ड्रिंक पीने की बात भी स्‍वीकारी।



Read More Articles on Health News in hindi

Read Next

ऑफिस के टेबल-कुर्सी से स्‍वास्‍थ्‍य को खतरा

Disclaimer