टीवी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस छवि मित्तल के लिए पिछला साल काफी संघर्षभरा बीता था। वे ब्रेस्ट कैंसर के चौथे स्टेज से पीड़ित थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इससे जंग जीत ली है। कैंसर से ठीक होने के बाद छवि ने अब इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को एक नई बीमारी से पीड़त होने के बारे में बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम हेंडल पर लिखा "नया वाला बीमारी लाई हूं मार्केट में"। दरअसल, उन्हें Costocondritis नामक बीमारी हो गई है।
छवि ने कहा यह भी गुजर जाएगा
छवि साल 2022 से अब तक कैंसर से काफी परेशान थीं। ऐसे में उन्हें नई बामारी हो गई है, जिसके बाद भी उनका हौंसला कायम है। उन्होंने फैंस को कहा कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आता रहता है। उन्होंने कैंसर को लेकर कहा कि मैं कई बार तो चेस्ट हाथ में लेकर जिम गई हूं। उन्होंने कहा कि मुझे सांस लेते समय, हंसते समय और बांह फैलाते समय भी चेस्ट में दर्द होता है। यूजर्स भी उनकी यह बातें सुनकर उन्हें लगातार हौंसला दे रहे हैं। उन्होंने इस समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए कहा कि अब आप अकेले नहीं है मैं भी आपके साथ हूं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें - सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन 'सर्वावैक' अब प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध, 2 हजार में लगेगी दोनों डोज
क्या है कॉस्टोकांड्राइटिस what is Costocondritis?
दरअसल, पसलियों में सूजन आने को कॉस्टोकांड्राइटिस कहा जाता है। ऐसे में छाती और पसलियों को आपस में जोड़ने वाली कार्टिलेज टूट जाती है। इसके पीछे तनाव, टीबी इंफेक्शन, अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और कई बार पसलियों में चोट लगने आदि जैसे कारण शामिल हैं। इसे लंबे समय तक नजरअंदाज करना हार्ट से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। हालांकि, यह कई बार अपने आप भी ठीक हो जाता है।
क्या है कॉस्टोकांड्राइटिस के लक्षण
कॉस्टोकांड्राइटिस की स्थिति में छाती के उपरी और बीच के हिस्से में दर्द हो सकता है। बैठते या फिर लेटते समय छाती या फिर पसलियों में दर्द हो सकता है। ऐसे में गहरी सांस लेने या फिर खांसते समय भी छाती में हल्का दर्द हो सकता है। अगर आप किसी प्रकार की शारीरिक गतिविधियां कर रहे हैं तो ऐसे में भी छाती में दर्द हो सकता है। अगर इस तरह के लक्षण दिखें तो ऐसे में बिना देरी किए चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।