आमतौर पर हम समझते हैं कि मौसम में बदलाव से हमें सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है लेकिन मौसम में बदलाव से होने वाली यह बीमारी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि अगर आप महसूस कर रहे हैं तो इससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोध की मानें तो मौसम के तापमान में बार-बार होने वाला बदलाव स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा सकता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, बहुत अधिक ठंड से स्ट्रोक का रिस्क बढ़ता है क्योंकि ठंड से शरीर का तापमान प्रभावित होता है और ब्लड प्रेशर व प्लेटलेट्स की क्लॉटिंग बढ़ जाती हैं।
शोधकर्ता जूडिथ लिचमैन के अनुसार, ''मौसम को सीधे-सीधे स्ट्रोक से जोड़कर नहीं देख सकते हैं लेकिन इस शोध में हमने पाया कि मौसम से जुड़े कई पहलू स्ट्रोक के रिस्क की ओर इशारा करते हैं।''
शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष 18 साल की उम्र या इससे अधिक 1,34,510 स्ट्रोक के मरीजों पर किए अपने अध्ययन के आधार पर निकाला है।
sourec- डेली मेल
Read More Health News In Hindi