Chandan And Coffee Face Pack: प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी और तनाव की वजह से स्किन की रौनक कम होने के साथ स्किन काफी रूखी भी हो जाती हैं। अक्सर लोग स्किन की इन समस्याओं को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता हैं। ऐसे में रंगत निखारने और स्किन को पोषण देने के लिए चंदन और कॉफी से बने फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। ये फेस पैक स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज करने के साथ दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता हैं। कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करता है, वहीं चंदन रंगत को निखारता है। इन दोनों को मिलाकर फेस पैक लगाने से स्किन की कई समस्या दूर होती हैं। आइए जानते हैं चंदन और कॉफी से फेस पैक कैसे बनाएं।
1. चंदन और कॉफी पाउडर का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- चंदन पाउडर
1/2 चम्मच- कॉफी पाउडर
3 चम्मच- गुलाब जल
चंदन और कॉफी पाउडर का फेस पैक बनाने का तरीका
चंदन और कॉफी पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये फेस पैक स्किन को चमकदार और मुलायम बनाता है।
2. चंदन पाउडर, कॉफी और शहद का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- चंदन पाउडर
1/2 चम्मच- कॉफी पाउडर
1 चम्मच- शहद
चंदन पाउडर, कॉफी और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका
चंदन पाउडर, कॉफी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है और दाग-धब्बों को भी दूर करता हैं।
इसे भी पढ़ें- टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
3. चंदन पाउडर, कॉफी और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- चंदन पाउडर
1/2 चम्मच- कॉफी पाउडर
1/4 चम्मच- हल्दी
चंदन पाउडर, कॉफी और हल्दी का फेस पैक बनाने का तरीका
चंदन पाउडर, कॉफी और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें और इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक रंगत में सुधार करने के साथ दाग-धब्बों को हल्का करता हैं।
चंदन और कॉफी से बने ये फेस पैक स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। हालांकि, चेहरे पर इन्हें लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik