रेबीज़ के कारण

निम्न उपायों पर अमल करके आप  रेबीज के खतरे को कम कर सकते हैं: यदि आपके  घर में पालतू जानवर है (जैसे बिल्लियाँ, कुत्ते इत्यादि ) तो उन्हें रेबीज का  टीका अवश्य दिलवाएं।   । आप अपने पालतू पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने जानवरों के  डॉक्टर से परामर्श करें। अपने पालतू जानवरों को अपने घर के अंदर हीं रखें और जब आप उन्हें बाहर ले जायें तो उनपर नियंत्रण रखें।   आपके पालतू जानवर जंगली जानवरों के संपर्क में न आयें, इस बात का खास ख्याल रखें। खरगोश  जैसे   छोटे मोटे पालतू जानवरों को पिंजरे में रखें ताकि जंगली जानवरों से वे सुरक्षित रहे  क्योंकि ऐसे छोटे जानवरों  को रेबीज का टीका नहीं दिया जा सकता । आप आवारा कुत्तों,  बंदरों, बिल्लियों जैसे  पशुओं से दूर रहे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
रेबीज़ के कारण


निम्न उपायों पर अमल करके आप  रेबीज के खतरे को कम कर सकते हैं:

  • यदि आपके  घर में पालतू जानवर है (जैसे बिल्लियाँ, कुत्ते इत्यादि ) तो उन्हें रेबीज का  टीका अवश्य दिलवाएं।   । आप अपने पालतू पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने जानवरों के  डॉक्टर से परामर्श करें।
  • अपने पालतू जानवरों को अपने घर के अंदर हीं रखें और जब आप उन्हें बाहर ले जायें तो उनपर नियंत्रण रखें।   आपके पालतू जानवर जंगली जानवरों के संपर्क में न आयें, इस बात का खास ख्याल रखें।
  • खरगोश  जैसे   छोटे मोटे पालतू जानवरों को पिंजरे में रखें ताकि जंगली जानवरों से वे सुरक्षित रहे  क्योंकि ऐसे छोटे जानवरों  को रेबीज का टीका नहीं दिया जा सकता ।
  • आप आवारा कुत्तों,  बंदरों, बिल्लियों जैसे  पशुओं से दूर रहे।

 

Read Next

चकमा देने वाले हो सकते हैं ल्‍यूपस के लक्षण

Disclaimer

TAGS