Doctor Verified

गर्मियों में योनि में जलन क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण

Is Burning Sensation Harmful: गर्मियों में कई महिलाओं को वजाइना में जलन की समस्या हो जाती है। जानें इसके क्या कारण होते हैं और इससे कैसे राहत पाएं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में योनि में जलन क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण

What Is The Main Cause of Burning Sensation: गर्मियों में वजाइना से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं। इसका कारण यह है कि वातावरण में गर्मी ज्यादा होने के कारण वजाइना में बैक्टीरिया पनपने लगाते हैं। ऐसे में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। गर्मियों में कई महिलाओं को वजाइना में जलन की समस्या भी हो जाती है। इस स्थिति को वजाइनल बर्निंग कहा जाता है। ऐसे में वजाइना में रेडनेस हो जाती है और जलन होने लगती है। कई बार बिना रेडनेस के भी जलन हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं गर्मियों में वजाइना में जलन क्यों होती है? साथ ही, इस समस्या से कैसे जल्द राहत पा सकते हैं? इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमने बात कि गुरुग्राम स्थित सीके बिरला अस्पताल की स्त्री रोग विभाग की यूनिट हेड, प्रोफेसर और वरिष्ठ सलाहकार डॉ आस्था दयाल से।

burning 

गर्मियों के दौरान वजाइना में जलन होने के कारण- Causes of Vaginal Burning In Summer 

ज्यादा मीठे का सेवन करना- Consuming Too Much Sugar

गर्मियों में लोग मीठी चीजों का सेवन ज्यादा करते हैं। बहुत ज्यादा मीठे फल, जूस या स्मूदी पीने से भी वजाइना में जलन पैदा हो सकती है। 

ज्यादा टाइट कपड़े पहनना- Wearing Too Tight Clothes

गर्मियों में टाइट जींस या टाइट पैंटी पहनने से भी जलन हो सकती है। ऐसे में वजाइना में पसीना बढ़ने से इंफेक्शन हो जाता है। इससे आपको वजाइना में खुजली और जलन भी हो सकती है। 

खानपान में गड़बड़ी- Unhealthy Eating 

गर्मियों में खानपान से जुड़ी गड़बड़ी जलन का कारण बन सकती है। कैफीन या मसालेदार चीजों के ज्यादा सेवन से भी आपको वजाइना में जलन हो सकती है। इसके कारण वजाइना का पीएच लेवल बिगड़ जाता है, जिससे जलन और इंफेक्शन हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- गर्मी में पसीने की वजह से वजाइनाा में हो सकती है जलन और खुजली, जानें बचाव के उपाय

गर्मी में रैशेज होना- Vaginal Rashes

वजाइना की जलन का कारण गर्मी के कारण हुए रैशेज भी हो सकते हैं। ऐसे में रैशेज के कारण खुजली होती है। बार-बार खुजली करने से इंफेक्शन बढ़ जाता है जिससे जलन होने लगती है। 

वजाइना में जलन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स- How To Deal With Vaginal Burning In Summer 

वजाइना की सफाई का ध्यान रखें- Take Care of Vaginal Cleanliness

गर्मियों के दौरान वजाइना की सफाई का पूरा ध्यान रखें। हमेशा साफ और लाइट पैंटी ही पहनें। नहाते वक्त वजाइना की सफाई जरूर करें। इसके अलावा, जब भी वॉशरूम जाएं, वजाइना को वॉश और क्लीन करना न भूलें। टिशु से सूखाकर ही कपड़े पहनें। 

कॉटन की पैंटी पहनें- Wear Cotton Panties

टाइट पैंटी पहनने से जलन ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए कॉटन की पैंटी पहनें। साथ ही, लाइट और कंफर्टेबल कपड़े ही पहनें।

इसे भी पढ़ें- योनि (वजाइना) में जलन क्यों होने लगती है? एक्सपर्ट से समझें इसके कारण और इलाज 

वजाइना को गीला न रहने दें- Do Not Keep Vagina Wet

वजाइना को गीला रखने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसके कारण, फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए यूरिनेट के बाद वजाइना को टिशु से क्लीन जरूर करें। ध्यान रखें कि आप हमेशा आगे से पीछे की ओर साफ करें। 

ट्रेवलिंग में रखें खास ख्याल

ट्रेवलिंग के दौरान सफाई का ध्यान न रखने से भी आपको वजाइना में जलन हो सकती है। हमेशा ध्यान रखें कि आप हाइजीन वाली जगह पर ही वॉशरूम इस्तेमाल करें। 

अगर इनमें से कोई भी कारण आपकी समस्या से सम्बन्धित नहीं है, तो आपको जल्दी ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि यह शरीर के किसी अन्य इंफेक्शन का कारण भी हो सकता है।

Read Next

क्या बर्थ कंट्रोल पिल्स लेते हुए वजन कम करना संभव है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer