तनाव ही नहीं बल्कि इन कारणों से भी झड़ सकते हैं पुरुषों के बाल, जानें इससे बचने के तरीके

अगर आप भी तेजी से झड़ते बालों से परेशान हैं तो जानें तनाव के अलावा क्या है बाल झड़ने के मुख्य कारण और इससे बचने के तरीके। 
  • SHARE
  • FOLLOW
तनाव ही नहीं बल्कि इन कारणों से भी झड़ सकते हैं पुरुषों के बाल, जानें इससे बचने के तरीके


जितना हमारी सेहत को देखभाल की जरूरत होती है उतनी ही जरूरत हमारे बालों के देखरेख की होती है। आजकल ज्यादातर लोग बालों की समस्या से परेशान हैं। कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो कोई बालों के सफेद होने की समस्या से। इन सबको दूर करने के लिए लोग अक्सर बाजारों में मौजूद दवाईओं और शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ये हेयर केयर प्रोडक्ट्स आपको फायदा नहीं पहुंचा पाते। 

महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी आजकल इस समस्या का सामना कर रहे हैं। बालों के लिए हमेशा किसी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ज्यादा जरूरी है कि बाल झड़ने के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी होनी चाहिए। कई बार ये कारण हमारी गलतियां ही बनती है। हम जाने-अनजाने में कई ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसका नुकसान हमारे बालों पर सीधा पड़ता है। हम आपको इस लेख में यही बताएंगे कि आखिरकार पुरुषों में बाल झड़ने के क्या कारण है और हमे किन गलतियों से बचना चाहिए। 

hair care

ज्यादा बाल धोने की आदत 

प्रदूषण के कारण सब कोशिश करते हैं कि उनके बाल हमेशा साफ रहे इसलिए वो कोशिश करते हैं कि रोजाना शैम्पू से बाल धोया जाए। लेकिन क्या आपको पता है शैम्पू का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।  शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके बालों की जड़े कमजोर होने लगती है और बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं। आप कोशिश करें कि हफ्ते में सिर्फ 1 या 2 बार ही शैम्पू करें। 

थायराइड के कारण 

थायराइड से पीड़ित लोगों के बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचता है। थायराइड के इलाज के दौरान जिन दवाओं का सेवन किया जाता है वो काफी प्रभावशाली होती है। जिसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या पैदा होती है। बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए आपको किसी डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। आप इस बारे में डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। 

hair care

इसे भी पढ़ें: स्वस्थ बालों के लिए खाएं ये आहार

शरीर में ऑयरन की कमी

शरीर में सही मात्रा में ऑयरन न होने के कारण बालों के झड़ने की समस्या पैदा हो सकती है। डाइट में सही मात्रा में ऑयरन होना बहुत जरूरी होता है ये आपकी सेहत को स्वस्थ रखने के साथ ही आपके बालों को भी मजबूत करने का काम करता है। आप ऑयरन की कमी को दूर कर बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

गीले बालों के साथ छेड़छाड़ 

अक्सर दफ्तर वाले लोग बाल धोने के बाद सही से उन्हें सूखने से पहले ही उनपर कुछ न कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं या फिर बालों में कंघी कर लेते हैं। बालों गीले होने के कारण किसी भी प्रोडक्ट्स का फायदा नहीं पहुंच पाता। इसलिए कोशिश करें कि कुछ भी लगाने से पहले आपको बालों को अच्छी तरह सूखाना चाहिए। 

HAIR LOSS

इसे भी पढ़ें: डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, बालों का झड़ना होगा बंद

तनाव

तनाव एक ऐसी समस्या है जिससे आज के समय में ज्यादातर लोग प्रभावित हो रहे हैं। तनाव आपको मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने के साथ ही आपको कई तरह से शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुंचाता है। बाल झड़ने के पीछे एक बड़ा कारण तनाव भी है। कई अध्ययनों में इस बात का खुलासा हुआ है कि बालों का झडना तनावपूर्ण घटनाओं के 2 से 3 महीने के बाद शुरू होता है। 

Read more Articles on Hair Loss in Hindi.

Read Next

Hair-Care: सिर के स्कैल्प को भी स्क्रब करना है बेहद जरूरी, जानें बालों के लिए घर में स्क्रब बनाने का तरीका

Disclaimer